एक्टर परेश रावल का बड़ा बयान, बोले- 'द ताज स्टोरी' देखे बगैर दर्शक कोई राय न बनाएं

Updated: 30 Sep, 2025 04:11 PM

viewers should not form any opinion without watching the taj story

'द ताज स्टोरी' के नए पोस्टर को लेकर उठे विवाद पर फिल्म के निर्माता और दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी किया है। परेश रावल के साथ जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास अभिनीत यह फिल्म चर्चा में तब आई।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'द ताज स्टोरी' के नए पोस्टर को लेकर उठे विवाद पर फिल्म के निर्माता और दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी किया है। परेश रावल के साथ जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास अभिनीत यह फिल्म चर्चा में तब आई, जब हाल ही में जारी पोस्टर में परेश रावल को ताजमहल के गुंबद को हाथों में थामे दिखाया गया, जिसके भीतर शिवलिंग स्थापित था। सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बाद मेकर्स ने स्थिति साफ करने का निर्णय लिया।

परेश रावल ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से एक डिस्क्लेमर स्वरूप बयान साझा करते हुए लिखा 'Disclaimer – फिल्म 'द ताज स्टोरी' के निर्माता यह स्पष्ट करते हैं कि यह मूवी किसी भी धार्मिक मुद्दे से जुड़ी नहीं है और न ही यह दावा करती है कि ताजमहल के भीतर कोई शिव मंदिर है। यह केवल ऐतिहासिक तथ्यों पर केंद्रित है। हम आपसे निवेदन करते हैं कि कृपया फिल्म देखें और अपनी राय बनाएं। धन्यवाद, Swarnim Global Services Pvt. Ltd.”

गौरतलब है कि इससे पहले परेश रावल ने एक पोस्टर साझा किया था (जो अब डिलीट कर दिया गया है) और कैप्शन में लिखा था 'What if everything you've been taught is a lie? The truth isn't just hidden; it's being judged. Unveil the facts with #TheTajStory on 31st October in cinemas near you.” (क्या हो, अगर अब तक आपको सिखाई गई हर बात झूठ हो? सच्चाई सिर्फ छिपी नहीं है, बल्कि उसका फैसला किया जा रहा है। #TheTajStory के साथ 31 अक्टूबर को अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में सच को उजागर करें।)

स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. और सीए सुरेश झा द्वारा प्रस्तुत 'द ताज स्टोरी', जिसे तुषार अमरीश गोयल ने लिखा और निर्देशित किया है, में परेश रावल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर विकास राधेश्याम हैं। यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। मेकर्स ने अब यह स्पष्ट कर दिया है कि दर्शक किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले फिल्म देखें और उसके बाद ही अपनी राय बनाएं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!