ZEE5 ने समय का रुख मोड़ने वाले मिस्ट्री ड्रामा 'ग्यारह ग्यारह' को किया रिलीज़

Updated: 11 Aug, 2024 02:30 PM

zee5 releases time turning mystery drama  gyarah gyarah

शुक्रवार की शाम को लोगों की निगाहें मुंबई के आईकॉनिक डेविड ससून लाइब्रेरी के क्लॉक टॉवर पर टिकी हुई थीं, क्योंकि यहाँ ZEE5 ने अभी-अभी रिलीज़ हुई अपनी मिस्ट्री थ्रिलर ‘ग्यारह ग्यारह’ का दिल को लुभाने वाला 3D प्रोजेक्शन आयोजित किया।

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। शुक्रवार की शाम को लोगों की निगाहें मुंबई के आईकॉनिक डेविड ससून लाइब्रेरी के क्लॉक टॉवर पर टिकी हुई थीं, क्योंकि यहाँ ZEE5 ने अभी-अभी रिलीज़ हुई अपनी मिस्ट्री थ्रिलर ‘ग्यारह ग्यारह’ का दिल को लुभाने वाला 3D प्रोजेक्शन आयोजित किया। मुंबईवासियों के लिए यह नज़ारा हैरत में डालने वाला था, क्योंकि विभिन्न भाषाओं की कहानी को दशकों तक पहुँचाने वाले प्लेटफ़ॉर्म ने इस मिस्ट्री ड्रामा की एक झलक दिखाकर राहगीरों और वहाँ खड़े लोगों का दिल जीत लिया। गुनीत मोंगा की सिख्या एंटरटेनमेंट और करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई सीरीज़, ‘ग्यारह ग्यारह’ का निर्देशन उमेश बिष्ट ने किया है, जिसमें राघव जुयाल, कृतिका कामरा और धैर्य करवा की दमदार तिकड़ी ने मुख्य किरदार निभाए हैं। 


डेविड ससून लाइब्रेरी को अपनी विक्टोरियन गोथिक आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है, जो मुंबई की विरासत का बेहद अहम हिस्सा है। 9 अगस्त को इस सीरीज़ को रिलीज़ किया गया और उसी दिन मुंबई के सबसे ऐतिहासिक स्थलों में से एक की पृष्ठभूमि में इस बेहतरीन शो के ज़रिये सीरीज़ की शानदार झलक पेश की गई, जिसमें समय का रुख मोड़ने वाली कहानी को जीवंत किया गया। ZEE5 की यह कोशिश इस बात की मिसाल है कि, ब्रांड लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाली अपनी पहलों के माध्यम से हर वर्ग के दर्शकों का मनोरंजन करने और उन्हें अपने साथ जोड़ने के विज़न पर कायम है। इस 3D शो के आयोजन से पहले, ZEE5 ने इस सीरीज़ का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च किया और इस इंडस्ट्री के दिग्गजों एवं सिनेमा प्रेमियों के लिए बड़े जबरदस्त अंदाज़ में स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। 

सिख्या एंटरटेनमेंट और धर्माटिक एंटरटेनमेंट, दोनों ही क्रिएटिव क्षेत्र में माहिर हैं और इसी वजह से 'ग्यारह ग्यारह' को शुरुआत से ही शानदार रिव्यू मिल रही है। दर्शकों की बेकरारी को दूर करने के लिए, ZEE5 ने इस मिस्ट्री थ्रिलर के सभी 8 एपिसोड 8 अगस्त को रात 11:11 बजे रिलीज़ कर दिए। शुक्रवार को सुबह से ही ZEE5 पर दर्शकों की भागीदारी में बढ़ोतरी देखी गई, और इसी वजह से इस शो को देखने वाले दर्शकों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई। दर्शकों को लंबे समय से इस शो का इंतज़ार था, जो भारत के OTT इकोसिस्टम में घरेलू स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की लीडरशिप को मजबूत बनाने के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।

'ग्यारह ग्यारह' में राघव जुयाल, कृतिका कामरा और धैर्य करवा ने मुख्य किरदार निभाए हैं। यह वर्तमान समय (2016) के एक युवा पुलिस अधिकारी युग आर्य (राघव जुयाल) की कहानी है, जो खुद को एक रहस्यमयी वॉकी-टॉकी के ज़रिये 1990 के दशक के एक अनुभवी जासूस शौर्य अंथवाल (धैर्य करवा) के साथ रहस्यमय तरीके से जुड़ा हुआ पाता है। वामिका रावत (कृतिका कामरा) बस कुछ ही पलों के लिए सामने आने वाले इस रहस्य की सबसे अहम कड़ी है, जिसे शौर्य के रहस्यमय तरीके से गायब होने से पहले उनसे सीखने का मौका मिला था, जो अब मौजूदा दौर के युवा पुलिस अधिकारी, युग आर्य का मार्गदर्शन कर रही है। जब शौर्य और युग ठंडे पड़ चुके कुछ मामलों को सुलझाने के लिए साथ मिलकर काम करते हैं, तो वे अनजाने में ही एक ऐसे सिलसिले की शुरुआत कर देते हैं, जिसके बाद उनकी हर कामयाबी के साथ इतिहास की दिशा बदल जाती है। हर बार घड़ी की टिक के साथ, 'ग्यारह ग्यारह' में अतीत और वर्तमान के इस टकराव के बीच रहस्य की एक नई परत सामने आती है, जो दर्शकों को समय के ताने-बाने पर ही सवाल उठाने पर मजबूर कर देती है।

राघव जुयाल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "आख़िरकार, इंतज़ार ख़त्म हुआ! हम सभी ZEE5 पर 'ग्यारह ग्यारह' के प्रीमियर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। मैं अब तक जितने भी शो किए हैं यह उनसे बिल्कुल अलग है, और मैं चाहता हूँ कि दर्शक जल्द-से-जल्द इसका आनंद लें। डेविड ससून लाइब्रेरी में क्लॉक टॉवर कार्यक्रम सच में बेहद शानदार था। हमने अत्याधुनिक 3D प्रोजेक्शन मैपिंग तकनीक के ज़रिये अपनी कहानी को इस ऐतिहासिक इमारत पर जीवंत होते देखा, जो सचमुच ZEE5 पर इस सीरीज़ की शुरुआत की घोषणा करने का सबसे अच्छा तरीका था। आप सभी से मेरी गुजारिश है कि, आप अभी इस शो को देखिए। यकीन मानिए, आप समय के हैरतअंगेज सफ़र का हिस्सा बनने वाले है और इस शो के साथ वक्त बिताकर आप वीकेंड का भरपूर आनंद लेने वाले हैं।

कृतिका कामरा ने बताया, "हम इस बात से बहुत उत्साहित हैं कि आख़िरकार 'ग्यारह ग्यारह' ZEE5 पर रिलीज़ हो गई है, और सच कहूँ तो अब मुझे भी 11:11 के जादू पर यकीन होने लगा है! डेविड ससून लाइब्रेरी के क्लॉक टॉवर पर 3D प्रोजेक्शन हम सभी के लिए गौरव का लम्हा था। 3D प्रोजेक्शन, लाइट्स, साउंड और ड्रामा के ज़रिये 'ग्यारह ग्यारह' के जादू को जीवंत होते देखने का अनुभव बड़ा रोमांचक था। इसकी शुरुआत बड़ी शानदार हुई है, जो इस शानदार इमारत की ओर हर किसी का ध्यान खींचती है, और सभी को आगे आने वाले रोमांच की झलक दिखाती है। मैं चाहती हूँ कि हर कोई जल्द-से-जल्द ZEE5 पर 'ग्यारह ग्यारह' के इस बेमिसाल अनुभव का आनंद ले।"
धैर्य करवा ने कहा, "तीन पुलिस ऑफिसर, दो टाइम ज़ोन और दिलो-दिमाग में रोमांच जागने वाला अनुभव! 'ग्यारह ग्यारह' आख़िरकार फैन्स के बीच पहुँच ही गया। हमारे शो को सबसे अलग बनाने वाली बात ये है कि, यह अलग-अलग दशकों के दौरान हमारे कार्यों के प्रभावों को दर्शाता है। डेविड ससून लाइब्रेरी में 3D प्रोजेक्शन सिर्फ़ दिखने में शानदार शो नहीं था; बल्कि यह इस बात की 'झलक' थी कि हमारा शो सचमुच कितना रोमांचक और बेमिसाल है। मुझे यकीन है कि 'ग्यारह ग्यारह' आपको कई स्तरों पर प्रभावित करेगा - क्योंकि यह मिस्ट्री ड्रामा सच में बेहद दिलचस्प है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती है और समय के बारे में आपके नज़रिये को बदल देती है। तो, 'क्या बात है!' कहने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ये सीरीज़ आपको अंत तक अंदाज़ा लगाते रहने पर मजबूर कर देगी।"

समय के इस रोमांचक अनुभव का मौका हाथों से नहीं जाने दें, क्योंकि 'ग्यारह ग्यारह' अब सिर्फ़ ZEE5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है!

ZEE5 का परिचय
ZEE5 भारत का सबसे युवा OTT प्लेटफ़ॉर्म है, जो विभिन्न भाषाओं की कहानियों को मनोरंजन पसंद करने वाले लाखों दर्शकों तक पहुँचाता है। ZEE5 पूरी दुनिया में कंटेंट के पावरहाउस कहे जाने वाले ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) का ही एक अंग है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह दर्शकों का सबसे पसंदीदा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म है; इसकी लाइब्रेरी काफी विस्तृत एवं विविधतापूर्ण है जिसमें 3,500 से अधिक फिल्में, 1,750 टीवी शो, 700 ऑरिजिनल्स और 5 लाख घंटे से अधिक अवधि के ऑन-डिमांड कंटेंट्स शामिल हैं। यह प्लेटफ़ॉर्म 12 भाषाओं (अंग्रेज़ी, हिंदी, बंगाली, मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, उड़िया, भोजपुरी, गुजराती और पंजाबी) में दर्शकों के लिए शानदार कंटेंट्स उपलब्ध कराता है, जिनमें बेहतरीन ऑरिजिनल्स, भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फिल्में, टीवी शो, म्यूजिक, बच्चों के लिए शो, एडटेक, सिनेप्ले, समाचार, लाइव टीवी तथा हेल्थ एवं लाइफस्टाइल शामिल हैं। गहरी एवं विविधतापूर्ण टेक्नोलॉजी पर आधारित होने के साथ-साथ विश्व स्तर पर टेक्नोलॉजी के जरिए बदलाव लाने एवं अपनी अलग पहचान बनाने वाले संस्थानों के साथ साझेदारी की वजह से, ZEE5 विभिन्न प्रकार के डिवाइस, इकोसिस्टम और ऑपरेटिंग सिस्टम में 12 भाषाओं में सहज और बेहद पर्सनलाइज्ड कंटेंट देखने का अनुभव प्रदान करने में सक्षम है।

ZEE5 को फॉलो करें:
फेसबुक - https://www.facebook.com/ZEE5
ट्विटर - https://twitter.com/ZEE5India
इंस्टाग्राम - https://www.instagram.com/zee5/

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!