Arattai: क्या WhatsApp की जगह लेगा Arattai? भारत में तेज़ी से बढ़ रही है यह ऐप!

Edited By Updated: 02 Oct, 2025 08:12 PM

arattai will it replace whatsapp fast growing app in india

भारत में मैसेजिंग ऐप WhatsApp को अब एक नया मजबूत मुकाबला देखने को मिल रहा है। यह नया प्लेटफॉर्म है Arattai, जिसे भारतीय कंपनी Zoho ने बनाया है। हालांकि Arattai ऐप 2021 में लॉन्च हुआ था, लेकिन हाल ही में इसे खासा लोकप्रियता मिली है। इसका प्रमुख कारण...

नेशनल डेस्कः भारत में मैसेजिंग ऐप WhatsApp को अब एक नया मजबूत मुकाबला देखने को मिल रहा है। यह नया प्लेटफॉर्म है Arattai, जिसे भारतीय कंपनी Zoho ने बनाया है। हालांकि Arattai ऐप 2021 में लॉन्च हुआ था, लेकिन हाल ही में इसे खासा लोकप्रियता मिली है। इसका प्रमुख कारण भारतीय सरकार का समर्थन, सोशल मीडिया पर बढ़ती चर्चा और यह कि ऐप Made in India है। Google Play Store और Apple App Store पर Arattai यूजर्स की संख्या में 100 गुना तक की वृद्धि देखी गई है, जिससे माना जा रहा है कि यह WhatsApp को टक्कर दे सकता है।

Arattai और WhatsApp में क्या हैं खास फर्क?

WhatsApp और Arattai दोनों ही मैसेजिंग के बुनियादी फीचर्स प्रदान करते हैं, जैसे टेक्स्ट मैसेज, फोटो-वीडियो शेयरिंग, वॉइस नोट, वॉइस और वीडियो कॉलिंग। लेकिन Arattai ने कुछ ऐसे फीचर्स जोड़े हैं जो इसे अलग और बेहतर बनाते हैं।

मल्टी-डिवाइस सपोर्ट: Arattai एक ही अकाउंट को पांच डिवाइस पर इस्तेमाल करने की सुविधा देता है, जिसमें Android TV भी शामिल है। जबकि WhatsApp फिलहाल टीवी सपोर्ट नहीं करता।

स्टोरीज और चैनल्स: Arattai में WhatsApp के स्टेटस और चैनल्स जैसे फीचर्स हैं, जिससे यह मैसेजिंग और सोशल मीडिया का एक प्रभावी मिश्रण बनता है।

पॉकेट फीचर: Arattai में ‘Pocket’ नाम का सेक्शन है, जहां यूजर फोटो, वीडियो, नोट्स और रिमाइंडर खुद के लिए स्टोर कर सकते हैं। साथ ही इसमें मीटिंग्स टैब भी है, जिससे वीडियो मीटिंग शेड्यूल की जा सकती है।

हल्का और स्मार्ट: Arattai खासतौर पर कम मेमोरी वाले स्मार्टफोन और 2G/3G नेटवर्क के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह WhatsApp की तुलना में कम डेटा और कम सिस्टम रिसोर्स इस्तेमाल करता है।

पूरी तरह से फ्री 

Arattai ऐप पूरी तरह से फ्री है और Zoho ने इसे बिना किसी विज्ञापन के बनाया है। कंपनी का वादा है कि यूजर का डेटा टारगेटेड विज्ञापन के लिए इस्तेमाल नहीं होगा। Meta के विपरीत, इस ऐप में कोई विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे।

ग्रुप चैट और सेफ्टी

Arattai में WhatsApp की तरह ग्रुप चैट का विकल्प मौजूद है, जिसमें लगभग 1,000 सदस्य जुड़ सकते हैं। WhatsApp में यह सीमा 1,024 है। सुरक्षा की दृष्टि से WhatsApp में end-to-end encryption (E2EE) हर मैसेज, कॉल और फाइल पर लागू होता है, जबकि Arattai में फिलहाल यह सुविधा सिर्फ वॉइस और वीडियो कॉल पर उपलब्ध है। टेक्स्ट मैसेज की एन्क्रिप्शन पर Zoho कार्यरत है और भविष्य में इसे बढ़ाने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा, Arattai यूजर डेटा को किसी भी थर्ड पार्टी या विज्ञापन के लिए नहीं बेचता और इसके सभी डेटा सेंटर भारत में स्थित हैं, जो डेटा सुरक्षा के लिहाज से खास है।

कौन-कौन से डिवाइस पर काम करता है Arattai?

Arattai Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसे Google Play Store और Apple App Store से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा, यह Windows, macOS, Linux और Android TV पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यूजर अपने अकाउंट को एक साथ पांच डिवाइस पर सिंक कर सकता है।


 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!