World Emoji Day- संभल कर करें इन Emoji का इस्तेमाल, नहीं तो हो सकते हैं शर्मिंदा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Jul, 2018 03:57 PM

be careful using these emoji otherwise you may be embarrassed

17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे के तौर पर 2014 से मनाया जा रहा है। वही इमोजी जिसको मैसेज के जरिए भेजकर आप अपने इमोशन व्यक्त करते हैं। इमोजी हमारी निजी जिंदगी का इतना बड़ा हिस्सा बन गए हैं कि उनके लिए अब साल में एक खास दिन तय कर दिया गया है।

नई दिल्लीः 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे के तौर पर 2014 से मनाया जा रहा है। वही इमोजी जिसको मैसेज के जरिए भेजकर आप अपने इमोशन व्यक्त करते हैं। इमोजी हमारी निजी जिंदगी का इतना बड़ा हिस्सा बन गए हैं कि उनके लिए अब साल में एक खास दिन तय कर दिया गया है। फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर हर जगह ईमोजी की बौछार है। हम कई बार ऐसे इमोजी भी दूसरे लोगों को भेज देते हैं जिनका मतलब हमें पता नहीं होता, जबकि असल में वे ईमोजी बेहद शर्मिंदा करने वाले होते हैं। 

आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही ईमोजी के बारे में, ताकि आपको आगे से किसी के सामने शर्मिंदा न होना पड़े।

PunjabKesari

हाथ लहराती लड़की
बैगनी रंग के लिबास में हाथ लहराती लड़की का यह ईमोजी न तो अच्छे हेयरकट को दर्शाता है। न ही किसी को हाय-हेलो करता है। देखने में यह मल्टी फंक्शनल मालूम पड़ता है। मगर असल में यह इन्फॉर्मेशन डेस्क गर्ल का ईमोजी होता है।

PunjabKesari

नाचते हुए दो लड़कियां
पीले रंग की जुड़वां लड़कियों का ईमोजी भी कई बार लोग उत्साह जाहिर करने या अपनी दोस्ती का प्यार जगजाहिर करने के लिए इस्तेमाल कर लेते हैं। पर इसका असल मतलब कुछ और ही होता है। दोनों ही लड़कियों के सिर पर बनी (खरगोश) वाले कान भी होते हैं। जापानी कॉन्सेप्ट के अनुसार, बनी गर्ल सेक्स अपील को दर्शाती हैं।

PunjabKesari

प्रार्थना करते हुए हाथ
पूजा-पाठ या विनम्र निवेदन के लिए अक्सर लोग ये दो जुड़े हाथ वाला ईमोजी यूज करते हैं, मगर जापानी संस्कृति में इस ईमोजी को गलती पर माफी मांगने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

PunjabKesari

चमकदार सितारा
सोशल मीडिया पर कुछ अलग, अनोखा और करिश्माई होने पर लोग इस चमकदार सितारे वाले ईमोजी को प्रयोग में लाते हैं। कई लोग इसे शूटिंग स्टार भी समझ बैठते हैं, जिसका असली अर्थ चक्कर आना होता है। ऐसे में आप आगे से संभल कर इस ईमोजी को भेजें, क्योंकि हो सकता है सामने वाले को इस ईमोजी का मतलब पता हो।

पूप (मल) ईमोजी
बातचीत के दौरान मस्ती में लोग इस ईमोजी को भी इस्तेमाल कर लेते हैं। यह पूप ईमोजी होता है। यानी इसके जरिए मल दर्शाया जाता है। हालांकि, जापानी संस्कृति में यह गुडलक के लिए यूज होता है।

आंखें बंद वाला ईमोजी
क्रॉस का चिन्ह आंखों पर लिए वाले ईमोजी को लोग बिना सोचे-समझे इस्तेमाल कर लेते पर यह किसी के निधन या बेहोश होने पर इस्तेमाल किया जाता है।

इन ईमोजी के हैं गंदे अर्थ
वहीं, लव होटल ईमोजी का मतलब वेश्यालय होता है। साइलेंट फेस का अर्थ मुंह बंद रखने के लिए किया जाता है। सिरिंज वाले को ड्रग लेने के लिए दर्शाया जाता है। स्पलैश वाला ऑर्गैज्म के लिए। गोल-मटोल आंखें- सेक्सी सेल्फी की मांग के लिए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!