Ducati की 2021 Ducati XDiavel  बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च

Edited By Piyush Sharma,Updated: 13 Aug, 2021 08:18 PM

ducati s 2021 ducati xdiavel bike launched in the indian market

प्रीमियम क्रूजर और स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी Ducati ने 2021 Ducati XDiavel  बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। डुकाटी की इस फ्लैगशिप क्रूजर बाइक के दो मॉडल भारत में पेश किए गए हैं, जिसके लुक और फीचर्स बहुत ही शानदार बताए जा रहे हैं।

ऑटो डेस्क : प्रीमियम क्रूजर और स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी Ducati ने 2021 Ducati XDiavel  बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। डुकाटी की इस फ्लैगशिप क्रूजर बाइक के दो मॉडल भारत में पेश किए गए हैं, जिसके लुक और फीचर्स बहुत ही शानदार बताए जा रहे हैं।

भारत में 2021 Ducati XDiavel BS6 को XDiavel Dark और XDiavel Black Star जैसे दो शानदार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। जहां डुकाटी एक्सडियावेल डार्क वेरिएंट की कीमत 18 लाख रुपये है, वहीं डुकाटी एक्सडियावेल ब्लैक स्टार वेरिएंट की कीमत 22.60 लाख रुपये है। XDiavel Dark क्रूजर बाइक Diavel 1260 S से सस्ती है, वहीं XDiavel Black Star इस सीरीज की सबसे महंगी बाइक है, जिसकी Triumph Rocket 3 जैसी धांसू बाइक से टक्कर होगी। भारत में इसकी डिलिवरी शुरू हो चुकी है।

PunjabKesari

2021 Ducati XDiavel के फीचर्स की बात करें तो इसके दोनों वेरिएंट में 3.5 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है और इसकी खास बात यह है कि इसमें केवल राइडर के लिए सीट दी गई है और पीलियन सीट की गुंजाइश नहीं है। इस बाइक में BS6 कंप्लायंट 1262cc का इंजन है, जो कि 9,500rpm पर 160hp तक की पावर और 5,000rpm पर 127.4Nm तक की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

डुकाटी की इस नई बाइक में दोनों व्हील्ज में डिस्क ब्रेक लगे हैं। वहीं क्रूज कंट्रोल, एबीएस, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोस जैसे फीचर्स भी हैं। डुकाटी एक्सडियावेल में कई राइडिंग मोड्स की सुविधा दी गई है और सस्पेंशन पर भी खास ध्यान दिया गया है। आपको बता दें कि XDiavel के साथ आपको 2 साल के लिए अनलिमिटेड माइलेज वॉरंटी के साथ 15 हजार किलोमीटर तक मेंटेनेंस की भी सुविधा मिलती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!