हुंडई ने कॉम्पैक्ट एसयूवी के S(O) और SX (O) एग्जीक्यूटिव वेरिएंट बाजार में उतारे, पांच किए बंद

Edited By Updated: 06 Jul, 2021 08:48 PM

hyundai launched s o and sx o executive variants of the compact suv in market

साउथ कोरियन कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वैन्यू के दो नए वेरिएंट S(O) और SX(O) को लॉन्च कर दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने वैन्यू के 5 वेरिएंट बंद भी किए हैं।

ऑटो डेस्क : साउथ कोरियन कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वैन्यू के दो नए वेरिएंट S(O) और SX(O) को लॉन्च कर दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने वैन्यू के 5 वेरिएंट बंद भी किए हैं। बंद किए गए पांच वेरिएंट्स में दो बेस वेरिएंट भी मौजूद हैं।

PunjabKesari

ये वेरिएंटस हुए बंद और ये नए जुड़े

हुंडई ने वेन्यू लाइन-अप से डीजल वेरिएंट्स बेस E 1.5 डीजल MT और S 1.5 डीजल MT को हटा दिया है। जिन पेट्रोल वेरिएंट्स को बंद कर दिया गया है उनमें S 1.0 पेट्रोल iMT, S 1.0 पेट्रोल DCT, और SX (O) 1.0 पेट्रोल MT शामिल हैं। इसके अलावा हुंडई ने वेन्यू लाइन-अप में दो नए वेरिएंट्स S (O) और SX (O) Executive को शामिल किया है। S (O) ट्रिम को 3 इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन- iMT व DCT गियरबॉक्स में 1.0-लीटर पेट्रोल और MT गियरबॉक्स में 1.5-लीटर डीजल के साथ लाया गया है। S (O) ट्रिम को Steel Wheel के ऑप्शन के साथ भी पेश किए गए हैं। इसके अलावा, दूसरा SX (O) एग्जीक्यूटिव वेरिएंट सिर्फ 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स में ही उपलब्ध होगा। हुंडई ने ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को भी अपडेट कर दिया है। नया SX (O) एग्जीक्यूटिव ट्रिम अलॉय व्हील्स की बजाए अब नए स्टील व्हील्स के साथ पेश किया गया है। इस ट्रिम की कीमत को कम रखने के लिए शायद ऐसा किया गया है। हालांकि इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता रहेगा। हुडई वेन्यू को भारत में तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। पहला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन है जो 83 PS का पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। और यह विशेष रूप से 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। 

PunjabKesari

क्या है कीमत

हुंडई वेन्यू के नए लाइन-अप की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 6.92 लाख रुपये है जो 11.61 लाख रुपये तक जाती है। Venue S (O) Turbo iMT की कीमत 9.04 लाख रुपये है, जबकि S(O) Turbo DCT की कीमत 9.94 लाख रुपये है। वहीं, S (O) diesel की कीमत 9.45 लाख रुपये है, जबकि SX (O) Diesel Executive की कीमत 10.97 लाख रुपये रखी गई है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!