Nothing Phone 3a Lite हुआ लॉन्च, दमदार कैमरा के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानें कीमत

Edited By Updated: 29 Oct, 2025 08:59 PM

nothing phone 3a lite launch price features specifications

Nothing ने अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Lite लॉन्च कर दिया है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, और 5,000mAh बैटरी दी गई है। फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा और Glyph Light System जैसे फीचर्स मौजूद हैं।...

नेशनल डेस्क : कार्ल पेई की स्मार्टफोन कंपनी नथिंग ने बुधवार को अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन 'नथिंग फोन (3a) लाइट' ग्लोबली लॉन्च कर दिया। यह फोन भारत में अनवील किया गया और कंपनी का पहला एंट्री-लेवल डिवाइस है, जो सीएमएफ फोन 2 प्रो का रीब्रैंडेड वर्जन है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो प्रोसेसर, सिग्नेचर ग्लिफ लाइट सिस्टम और 5,000mAh बैटरी से लैस यह फोन यूरोप, यूके और भारत समेत कई बाजारों में उपलब्ध होगा। कीमत €249 (लगभग ₹21,500) से शुरू, लेकिन लॉकस्क्रीन पर 'लॉक ग्लिम्प्स' (वॉलपेपर-बेस्ड ऐड्स) डिफॉल्ट एनेबल हैं।

कीमत और उपलब्धता
नथिंग फोन (3a) लाइट की बेस वेरिएंट (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) की कीमत यूरोप में €249 (करीब ₹21,500), यूके में £249 (करीब ₹26,500) और भारत में अनुमानित ₹21,000-22,000 रखी गई है। 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट €279 (करीब ₹24,000) में मिलेगा। फोन ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है।

128GB मॉडल: अमेजन और रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध।

256GB मॉडल: केवल नथिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर।

यूरोप में 4 नवंबर से सेल शुरू, यूएस में उपलब्ध नहीं। भारत में नवंबर में लॉन्च की उम्मीद, फ्लिपकार्ट या नथिंग साइट पर बिक्री संभावित।

स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.77 इंच फुल एचडी+ फ्लेक्सिबल एएमओएलईडी डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2,160Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित नथिंग ओएस 3.5 पर चलता है, जिसमें 3 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा है। 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो चिपसेट के साथ 8GB रैम और माइक्रोएसडी स्लॉट (2TB तक एक्सपैंडेबल) दिया गया है।

कैमरा और ग्लिफ लाइट सिस्टम
रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप: 50MP मुख्य सेंसर (सैमसंग, OIS+EIS सपोर्ट के साथ), 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो लेंस। 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps तक सपोर्ट। फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा AI ब्यूटी और नाइट मोड के साथ। सिग्नेचर ग्लिफ लाइट सिस्टम अब सिंगल LED (बॉटम-राइट कॉर्नर) के रूप में आया है, जो नोटिफिकेशन, चार्जिंग, कॉल अलर्ट और टाइमर काउंटडाउन के लिए विजुअल इफेक्ट देता है। फोन को फेस-डाउन रखने पर साइलेंट नोटिफिकेशन मिलते हैं।

बैटरी और अन्य फीचर्स
5,000mAh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है (खुद वायरलेस चार्जिंग नहीं)। कनेक्टिविटी में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल। IP54 रेटिंग से डस्ट और वॉटर स्प्लैश प्रूफ। फ्रंट-बैक पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ ट्रांसपेरेंट ग्लास बैक और सिमुलेटेड बैटरी डिजाइन। यह फोन बजट सेगमेंट में नथिंग की वैल्यू को मजबूत करता है, लेकिन लॉकस्क्रीन ऐड्स यूजर्स के लिए नया ऐड-ऑन है। भारत लॉन्च पर नजरें टिकी हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!