Galaxy A17 5G: Samsung ने लॉन्च किया दमदार स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा गजब का बैटरी बैकअप

Edited By Updated: 29 Aug, 2025 05:02 PM

samsung galaxy a17 5g price specifications features india

सैमसंग ने मिड-रेंज सेगमेंट में नया Samsung Galaxy A17 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें 50MP रियर कैमरा, Exynos 1330 प्रोसेसर, Google Gemini AI असिस्टेंट और 5000mAh बैटरी जैसी खासियतें दी गई हैं। फोन 6.7 इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 90Hz...

टेक डेस्क : सैमसंग ने मिड-रेंज सेगमेंट में एक और नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A17 5G के रूप में पेश किया है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, Exynos प्रोसेसर, Google Gemini AI असिस्टेंट और सर्कल टू सर्च जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। खास बात यह है कि कंपनी का दावा है कि इस फोन को 6 साल तक ओएस अपडेट्स मिलते रहेंगे।

Samsung Galaxy A17 5G Price in India

सैमसंग ने अपने इस 5G स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है:

6GB RAM + 128GB स्टोरेज – ₹18,999

8GB RAM + 128GB स्टोरेज – ₹20,499

8GB RAM + 256GB स्टोरेज – ₹23,499

फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon और Flipkart पर भी लिस्ट किया गया है। अगर आप इस फोन को सैमसंग की साइट से खरीदते वक्त SBI या HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड (EMI) से भुगतान करते हैं, तो आपको ₹1,000 तक की छूट का फायदा मिलेगा। यह स्मार्टफोन इस प्राइस रेंज में Realme P4 5G, Vivo T4R 5G और Motorola Edge 60 Fusion 5G जैसे फोन्स को कड़ी टक्कर देगा।

Samsung Galaxy A17 5G Specifications

डिस्प्ले: इस डुअल-सिम स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ इनफिनिटी-यू सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन दिया गया है।

चिपसेट: फोन में Exynos 1330 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

कैमरा: फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: Samsung Galaxy A17 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!