भारत में स्मार्टफोन का बाजार 38 अरब डॉलर हुआ, निर्यात 11 फीसदी बढ़ा

Edited By Hitesh,Updated: 31 Jan, 2022 02:25 PM

smartphone market in india reached 38 billion dollars

भारत का स्मार्टफोन निर्यात पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 11 फीसदी बढ़कर 16.9 करोड़ इकाई पर पहुंच गया। बाजार का आकार 2021 में 38 अरब के पार पहुंच गया। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अध्ययन में यह कहा गया। काउंटरपॉइंट के हालिया अध्ययन के मुताबिक भारत के...

नेशनल डेस्क: भारत का स्मार्टफोन निर्यात पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 11 फीसदी बढ़कर 16.9 करोड़ इकाई पर पहुंच गया। बाजार का आकार 2021 में 38 अरब के पार पहुंच गया। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अध्ययन में यह कहा गया। काउंटरपॉइंट के हालिया अध्ययन के मुताबिक भारत के स्मार्टफोन बाजार का आकार पिछले साल के मुकाबले वर्ष 2021 में 27 फीसदी वृद्धि के साथ 38 अरब डॉलर के पार पहुंच गया। स्मार्टफोन का निर्यात बीते वित्त वर्ष के मुकाबले 2021 में 11 फीसदी बढ़कर 16.9 करोड़ इकाई हो गया। हालांकि, आपूर्ति संबंधी मुद्दों के कारण दिसंबर तिमाही में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले निर्यात में 8 फीसदी की कमी दर्ज की गई थी। काउंटरपॉइंट के वरिष्ठ शोध विश्लेषक प्राचीर सिंह ने कहा, ‘‘भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 2021 में उपभोक्ता मांग अधिक रही जिससे यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाला वर्ष रहा।

यह उपलब्धि ऐसे समय हासिल हुई है जब आपूर्ति में अनेक अवरोध आए मसलन कोविड-19 की दूसरी भयावह लहर, पुर्जों की वैश्विक स्तर पर कमी और इनके कारण मूल्य वृद्धि।'' निर्यात में सर्वाधिक 24 फीसदी हिस्सेदारी शियोमी की रही। महंगे मोबाइल (30,000 रुपये से अधिक) की श्रेणी में इस ब्रांड की हिस्सेदारी पिछले साल के मुकाबले सर्वाधिक 258 फीसदी रही। कुल निर्यात में सैमसंग की हिस्सेदारी 18 फीसदी रही और 20,000 से 45,000 रुपये वाली श्रेणी में इसकी सर्वाधिक 28 फीसदी हिस्सेदारी रही। वीवो की 15 फीसदी, रियलमी की 14 फीसदी और ओप्पो की 10 फीसदी हिस्सेदारी रही। 2021 के पांच शीर्ष ब्रांड में रियलमी सबसे तेजी से वृद्धि करने वाला ब्रांड रहा यह दिसंबर 2021 में पहली बार दूसरे स्थान पर आया।

वनप्लस का 2021 में भारत में सर्वाधिक निर्यात रहा। इस साल एप्पल सबसे तेजी से वृद्धि करने वाले ब्रांड में से एक रहा और पिछले वर्ष के मुकाबले उसने 108 फीसदी वृद्धि दर्ज की। 5जी तकनीक वाले मोबाइल फोन का निर्यात पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 555 फीसदी बढ़ गया और इस श्रेणी के निर्यात में सर्वाधिक 19 फीसदी हिस्सेदारी वीवो की रही। भारत का कुल मोबाइल हैंडसेट बाजार 2021 में सात फीसदी बढ़ा और इसमें 17 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग पहले स्थान पर रहा। काउंटरपॉइंट की शोध विश्लेषक शिल्पी जैन ने कहा कि भारत के स्मार्टफोन बाजार का खुदरा औसत बिक्री मूल्य 2021 में 14 फीसदी बढ़कर अब तक का सर्वाधिक 227 डॉलर हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘इससे भारत के स्मार्टफोन बाजार का राजस्व 2021 में 38 अरब डॉलर के पार चला गया जो पिछले वर्ष की तुलना में 27 फीसदी वृद्धि है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!