Apple Watch यूजर्स के लिए नया WhatsApp, बिना iPhone हाथ में लिए कर सकेंगे चैटिंग

Edited By Updated: 01 Nov, 2025 05:36 PM

whatsapp apple watch new app features

WhatsApp ने Apple Watch के लिए नया बीटा ऐप लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स सीधे घड़ी से मैसेज पढ़, क्विक रिप्लाई और वॉइस मैसेज भेज सकते हैं। नए ऐप में पिन किए गए चैट्स, डिसअपीयरिंग चैट्स और इमोजी रिएक्शन का भी सपोर्ट है। हालांकि यह अभी पूरी तरह...

नेशनल डेस्क: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने Apple Watch यूजर्स को एक बड़ी राहत दी है। अब iPhone को बार-बार जेब से निकालने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि WhatsApp ने अपने नए बीटा वर्जन में Apple Watch के लिए एक डेडिकेटेड ऐप रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस नए ऐप की मदद से यूजर्स सीधे अपनी घड़ी से मैसेज पढ़ सकेंगे, रिप्लाई कर सकेंगे, और यहां तक कि वॉइस मैसेज भी भेज पाएंगे।

अब तक सिर्फ़ नोटिफिकेशन मिररिंग थी
अब तक, Apple Watch पर WhatsApp सिर्फ 'नोटिफिकेशन मिररिंग' (Notification Mirroring) के जरिए ही काम करता था, यानी यूजर्स सिर्फ iPhone पर आए मैसेज की सूचना देख सकते थे और सीमित रिप्लाई कर सकते थे। लेकिन यह नया अपडेट एक बड़ा कदम है, जो यूजर्स को सीधे वॉच से चैट करने की सुविधा देगा।

Apple Watch पर क्या-क्या कर पाएंगे यूजर्स?
WhatsApp के इस नए डेडिकेटेड वॉच ऐप के रोल आउट होने के बाद यूजर्स को निम्नलिखित सुविधाएं मिलेंगी:

चैट लिस्ट देखना: यूजर्स अपनी पूरी व्हाट्सएप चैट लिस्ट को सीधे वॉच पर देख पाएंगे।

मैसेज पढ़ना और रिप्लाई: मैसेज पढ़ने के साथ-साथ क्विक रिप्लाई करने की सुविधा भी मिलेगी।

वॉइस मैसेज: यह सबसे महत्वपूर्ण फीचर है, अब यूजर्स सीधे अपनी Apple Watch से वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकेंगे।

इमोजी रिएक्शन: मैसेज पर इमोजी से रिएक्ट करने का सपोर्ट भी शामिल किया गया है।

अन्य फीचर्स: पिन किए गए चैट्स और डिसअपीयरिंग चैट्स (Disappearing Chats) का सपोर्ट भी इस नए ऐप में उपलब्ध है।

पूरी तरह स्टैंडअलोन क्यों नहीं है?
हालांकि यह फीचर काफी सुविधाजनक है, लेकिन WhatsApp का यह ऐप अभी Wear OS वर्जन की तरह पूरी तरह से स्टैंडअलोन नहीं है। इसका अर्थ है कि मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए Apple Watch को अभी भी अपने iPhone से पेयर रखना जरूरी होगा। ऑटो लिंकिंग और मैसेज सिंकिंग के लिए फोन का कनेक्शन अनिवार्य है।

यह WhatsApp का पहला बड़ा कदम है। बीटा टेस्टिंग के सफल होने के बाद, कंपनी जल्द ही इसमें और सुधार करेगी, और उम्मीद है कि भविष्य में यह पूरी तरह से फोन-फ्री (स्टैंडअलोन) सपोर्ट भी जोड़ सकती है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!