WhatsApp को टक्कर देने आया भारत का 'Arattai' ऐप, लॉन्च होते ही बना No.1, जानें 5 धांसू फीचर्स

Edited By Updated: 28 Sep, 2025 03:24 PM

zoho arattai indian whatsapp alternative launch

भारतीय टेक कंपनी Zoho ने नया मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप Arattai लॉन्च किया है, जिसे WhatsApp का भारतीय विकल्प कहा जा रहा है। ऐप में 1-टू-1 चैट, ग्रुप चैट, वॉइस और वीडियो कॉलिंग, स्टोरीज, चैनल्स और ऑनलाइन मीटिंग जैसे फीचर्स हैं। यह लो-एंड डिवाइस और स्लो...

नेशनल डेस्क: भारतीय टेक कंपनी Zoho ने अपना नया मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप Arattai लॉन्च कर दिया है, जिसे सीधे तौर पर WhatsApp का भारतीय विकल्प कहा जा रहा है। लॉन्च के तुरंत बाद ही यह ऐप स्टोर पर सोशल नेटवर्किंग ऐप्स में नंबर एक बन गया। कंपनी का दावा है कि यह ऐप लो-एंड डिवाइस और कमजोर नेटवर्क पर भी आसानी से काम करेगा।

Arattai ऐप की मुख्य विशेषताएँ
Arattai यूजर्स को 1-टू-1 चैट, ग्रुप चैट और मीडिया शेयरिंग की सुविधा देता है। इसमें वॉइस नोट्स, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट भेजने का ऑप्शन है। कॉलिंग के लिए यूजर्स सीधे चैट से वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते हैं।

एडवांस्ड फीचर्स
Arattai केवल चैटिंग तक सीमित नहीं है। इसमें ग्रुप डिस्कशन, चैनल्स, स्टोरीज और ऑनलाइन मीटिंग शेड्यूलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यूजर्स मीटिंग में को-होस्ट जोड़ सकते हैं और टाइमजोन सेट कर सकते हैं। ऐप Windows, macOS, Linux और Android TV पर भी उपलब्ध है।

प्राइवेसी और सिक्योरिटी
कंपनी का दावा है कि Arattai पर वॉइस और वीडियो कॉल End-to-End Encrypted हैं। हालांकि, मैसेजिंग एन्क्रिप्शन पूरी तरह अभी रोल आउट नहीं हुआ है। इसलिए संवेदनशील जानकारी शेयर करते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है। अपडेटेड वर्जन इंस्टॉल करने से सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस बेहतर होगी।

डाउनलोड और अकाउंट सेटअप
Android यूजर्स इसे Google Play Store से और iPhone यूजर्स Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर OTP के जरिए वेरीफाई करना होगा। ऐप कॉन्टैक्ट्स, कैमरा और माइक्रोफोन एक्सेस मांगेगा। प्रोफाइल नाम और फोटो जोड़ने के बाद अकाउंट एक्टिव हो जाएगा। Arattai कॉन्टैक्ट्स को ऑटोमैटिक सिंक कर देता है और नॉन-यूजर्स को SMS के जरिए इनवाइट भेज सकता है।

Arattai के 5 खास फीचर्स

ऑनलाइन मीटिंग सपोर्ट: मीटिंग शेड्यूल और को-होस्ट जोड़ने की सुविधा।

Android TV सपोर्ट: बड़े स्क्रीन पर ऐप चलाने की सुविधा।

लो-एंड डिवाइस पर परफॉर्मेंस: स्लो नेटवर्क और बेसिक स्मार्टफोन पर भी आसान।

चैनल्स और स्टोरीज: स्टेटस और ब्रॉडकास्टिंग का कम्बिनेशन।

मल्टी-प्लेटफॉर्म एक्सेस: Windows, macOS, Linux और आसान डिवाइस पेयरिंग।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!