Edited By PTI News Agency,Updated: 18 Jun, 2022 07:06 PM

पणजी, 18 जून (भाषा) गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 139 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,47,073 हो गयी जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 3,833 पर ही स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के...
पणजी, 18 जून (भाषा) गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 139 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,47,073 हो गयी जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 3,833 पर ही स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 77 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए। गोवा में अब तक कुल 2,42,507 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 733 हो गयी है।
गोवा में बीते 24 घंटे के दौरान 1,182 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 19,67,801 नमूनों की जांच हो चुकी है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।