Edited By PTI News Agency,Updated: 19 Jan, 2022 08:46 AM

अहमदाबाद, 18 जनवरी (भाषा) गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,119 नए मामले सामने आए जोकि अब तक राज्य में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले रहे।
अहमदाबाद, 18 जनवरी (भाषा) गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,119 नए मामले सामने आए जोकि अब तक राज्य में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले रहे।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुजरात में अब तक संक्रमण के कुल 9,56,112 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 10 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 10,174 तक पहुंच गई।
गुजरात में इससे पहले महामारी की दूसरी लहर के दौरान 30 अप्रैल 2021 को 14,605 मामले दर्ज किए गए थे।
विभाग के मुताबिक, गुजरात में फिलहाल 79,600 मरीज उपचाराधीन हैं। सामने आए नए मामलों में अहमदाबाद शहर में 5,998, सूरत में 3,563 और वड़ोदरा में 1,539 मामले शामिल हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।