Edited By PTI News Agency,Updated: 24 Jan, 2022 12:24 AM

अहमदाबाद, 23 जनवरी (भाषा) गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 16,617 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई, जो बीते पांच दिन में सबसे कम हैं। इसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,62,555 पहुंच गए। वहीं 19 और संक्रमितों की मृत्यु के बाद मृतकों की संख्या...
अहमदाबाद, 23 जनवरी (भाषा) गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 16,617 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई, जो बीते पांच दिन में सबसे कम हैं। इसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,62,555 पहुंच गए। वहीं 19 और संक्रमितों की मृत्यु के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,249 हो गई हैं।
महामारी की तीसरी लहर के दौरान एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा मौतें आज ही रिपोर्ट हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 1,34,837 हो गई है, जबकि 9,17,469 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
उसमें बताया गया है कि सबसे ज्यादा 6,277 नए मामले अहमदाबाद जिले से मिले हैं। इसके बाद वडोदरा में 3655 और सूरत में 2151 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
राज्य में 1.16 लाख और लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया है, जिसके बाद गुजरात में टीके की 9.63 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
दादर और नगर हवेली, दमन और दीव में रविवार को 24 नए मामले मिले और 44 लोग संक्रमण से उबरे।
अधिकारियों के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 11,220 हो गए हैं, जबकि 10,986 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की तादाद 230 है। वहीं चार लोगों की अबतक जान जा चुकी है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।