कैंसर के अंतिम चरण के ये हैं 8 लक्षण,जानकर हो जाएगें हैरान

Edited By Updated: 09 Feb, 2015 08:53 PM

8 symptoms of last stage of cancer

कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं रह गई है, लेकिन यह जानलेवा जरूर है। कैंसर के कई मरीज बीमारी के आगे हार जाते हैं, लेकिन शोधकर्त्ताओं ने अब कैंसर के आखिरी चरण या भयावह रूप में जाने के आठ लक्षणों का पता लगा लिया है।

न्यूयार्क:  कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं रह गई है, लेकिन यह जानलेवा जरूर है। कैंसर के कई मरीज बीमारी के आगे हार जाते हैं, लेकिन शोधकर्त्ताओं ने अब कैंसर के आखिरी चरण या भयावह रूप में जाने के आठ लक्षणों का पता लगा लिया है।

कैंसर के अंतिम चरण के आठ लक्षण :

  • गैर-प्रतिक्रियाशील आंख की पुतली
  • मौखिक संवेदनाओं के लिए प्रतिक्रिया की कमी दृश्य संवेदनाओं के लिए प्रतिक्रिया में कमी
  • पलकें बंद करने में असमर्थता
  • चेहरे के आकार में बदलाव
  • गर्दन के आकार में बदलाव गले से हल्की गुर्राहट जैसी ध्वनि और ऊपरी जठरांत्र से रक्तस्राव।

शोधकर्त्ताओं का कहना है कि यदि मरीज में ये आठ लक्षण देखे जाते हैं, तो तीन दिनों के अंदर उसकी मौत हो सकती है। युनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर के प्रोफेसर डेविड हुई ने कहा,जब कैंसर का मरीज (Cancer Patient) मरणासन्न अवस्था में होता है, तो परिवार के लिए यह बेहद भावुक समय होता है। उनके तनाव के स्तर को समझ पाना बेहद मुश्किल है।

हुई ने कहा, ;ऐसे मामलों में यदि पहले से मालूम हो कि मरीज के पास जिंदगी के दिन कम हैं, तो उसके परिजन या देखभाल करने वाले उसी अनुरूप खुद को मानसिक रूप से तैयार कर सकते हैं।’’ यह अध्ययन जर्नल कैंसर में प्रकाशित हुआ है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!