मूसलाधार बारिश और अचानक आई बाढ़ से 98 लोगों की मौत,185 घायल

Edited By Updated: 12 Jul, 2025 04:02 AM

98 dead due to torrential rains and flash floods

पाकिस्तान में 26 जून से अब तक मूसलाधार बारिश और अचानक आई बाढ़ ने कम से कम 98 लोगों की जान ले ली है और 185 अन्य घायल हुए हैं।

इस्लामाबादः पाकिस्तान में 26 जून से अब तक मूसलाधार बारिश और अचानक आई बाढ़ ने कम से कम 98 लोगों की जान ले ली है और 185 अन्य घायल हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

एनडीएमए ने बताया कि पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित दुर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। पंजाब प्रांत में सबसे ज़्यादा 37 मौतें हुईं, जिनमें 20 बच्चे शामिल हैं, इसके बाद खैबर पख्तूनख्वा का स्थान है, जहां 30 लोगों की जान चली गई। 

अधिकारियों ने आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी जारी की है और निवासियों, खासकर निचले और संवेदनशील इलाकों में रहने वालों से एहतियाती कदम उठाने का आग्रह किया है। सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत अभियान जारी है। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!