डॉक्टर ने किया दांतों के X-ray, बच्ची की रिपोर्ट देख मां के उड़े होश, सामने आया चौंकाने वाला सच!

Edited By Updated: 17 Aug, 2025 02:40 PM

a piece of metal was found in the sinus of a girl who went for braces in washing

अमेरिका के वॉशिंगटन स्टेट में एक आम डेंटल चेकअप ने एक मां और उसकी 13 साल की बेटी के लिए एक हैरान कर देने वाला अनुभव दे दिया। बेटी ब्रेसेज के लिए ऑर्थोडॉन्टिस्ट के पास गई थी लेकिन एक्स-रे ने एक चौंकाने वाला सच उजागर किया। उसकी साइनस में धातु का एक...

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के वॉशिंगटन स्टेट में एक आम डेंटल चेकअप ने एक मां और उसकी 13 साल की बेटी के लिए एक हैरान कर देने वाला अनुभव दे दिया। बेटी ब्रेसेज के लिए ऑर्थोडॉन्टिस्ट के पास गई थी लेकिन एक्स-रे ने एक चौंकाने वाला सच उजागर किया। उसकी साइनस में धातु का एक छोटा-सा टुकड़ा फंसा हुआ था। यह घटना मेडिकल मिस्ट्री की तरह सामने आई और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।

क्या था पूरा मामला?

रिपोर्ट के अनुसार ओफीलिया (बदला हुआ नाम) अपनी 13 साल की बेटी को ब्रेसेज की प्रक्रिया शुरू करवाने के लिए डॉक्टर के पास ले गई थीं। जब डॉक्टर ने एक्स-रे देखा तो सब दंग रह गए। ओफीलिया ने बताया, "एक्स-रे स्क्रीन पर बेटी के साइनस में धातु का एक छोटा टुकड़ा साफ दिख रहा था। हम समझ ही नहीं पा रहे थे कि ये क्या है।"

Video: लंबे वक्त से बंद था प्लेन का टॉयलेट, दरवाजा खुला तो अंदर का असहनीय सीन को देख एयर होस्टेस...

यह कहानी छह महीने पुरानी थी। ओफीलिया की बेटी को ADHD (अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर) है जिसके कारण उसमें आवेग को नियंत्रित करने की क्षमता कम थी। मां के मना करने के बावजूद उसने कान की बाली से अपनी नाक खुद ही छेदने की कोशिश की। ओफीलिया के मुताबिक "उसने इयररिंग को नाक के अंदर से धकेलने की कोशिश की। शायद छींक आने या किसी और वजह से वह टुकड़ा साइनस में फंस गया।" बेटी ने यह बात अपनी मां से डर के मारे छिपा ली थी।

Reddit पर वायरल हुई कहानी

जब इस घटना का खुलासा हुआ तो ओफीलिया ने अपनी हैरानी को Reddit पर शेयर किया। उनकी पोस्ट वायरल हो गई और इसे 73,000 से ज़्यादा लोगों ने पसंद किया।

यह भी पढ़ें: पत्नी ने पास आने से किया इंकार, सह नहीं पाया पति तो... दूरी ने करवा दिया यह बड़ा कांड

अच्छी बात यह है कि इस घटना का अंत सुरक्षित और दर्द रहित रहा। एक ENT (कान, नाक, गला) विशेषज्ञ ने लंबी मेडिकल चिमटी से उस धातु के टुकड़े को आसानी से निकाल दिया। ओफीलिया ने बताया कि उनकी बेटी को ज़रा भी दर्द नहीं हुआ।

इस घटना के बाद मां का नजरिया भी बदल गया है। पहले वह नोज पियर्सिंग के सख्त खिलाफ थीं लेकिन अब उन्होंने हंसते हुए कहा कि शायद इस साल वह अपनी बेटी को नाक छिदवाने की इजाजत दे देंगी।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!