आयरलैंड में हमले के बाद खौफजदा भारतीय ने कहा-‘‘अब यहां नहीं रह सकता...भारत लौट रहा हूं’’

Edited By Updated: 14 Aug, 2025 02:39 PM

after violent attack by teenagers indian man to leave

आयरलैंड के डबलिन में रहने वाले एक भारतीय पर सप्ताहांत के दौरान कुछ किशोरों ने हमला कर दिया था। इस घटना के बाद उन्होंने कहा है कि वह भारत वापस आ रहे हैं और आयरलैंड में...

International Desk: आयरलैंड के डबलिन में रहने वाले एक भारतीय पर सप्ताहांत के दौरान कुछ किशोरों ने हमला कर दिया था। इस घटना के बाद उन्होंने कहा है कि वह भारत वापस आ रहे हैं और आयरलैंड में रहने वाले (भारतीय) समुदाय के लोग डरे हुए हैं। उक्त व्यक्ति ने आयरलैंड की मीडिया को नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रविवार शाम को जब वह फेयरव्यू पार्क से घर लौट रहे थे तब तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया था तथा उनमें से एक हमलावर ने उनके पेट में लात मारी थी।

 

उन्होंने ‘द जर्नल' को बताया कि जब उन्होंने वहां से भागने की कोशिश की तो दो अन्य लोग भी हमलावर के साथ मिलकर उन्हें मारने लगे। पीड़ित ने बताया कि वह जमीन पर गिर गए थे, इसके बाद आरोपी उन्हें लात-घूंसे मारते रहे। उनमें से एक ने पानी की बोतल उनकी (पीड़ित) आंख पर मार दी, जिससे उनकी आंख में गहरा घाव हो गया और भारी रक्तस्राव होने लगा। आयरलैंड की पुलिस ने कहा कि वह इस घटना की जांच कर रही है। पीड़ित ने बताया कि इस घटना के बाद से उनके माता-पिता चिंतित हैं और उन्होंने उनसे (पीड़ित) वापस लौटने के लिए कहा है, इसलिए अब वह वापस भारत जा रहे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!