विंटर सीजन में भारतीयों की श्रीलंका बना पहली पसंद, दिसम्बर के पहले हफ्ते लगभग 5 लाख भारतीय पर्यटक पहुंचे घूमने

Edited By Updated: 16 Dec, 2025 06:16 PM

sri lanka has become the top choice for indians during the winter season

भारत से विदेश घूमने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। श्रीलंका इस विंटर सीजन में भारतीय टूरिस्टों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आसानी से पहुंचने योग्य यह खूबसूरत आइलैंड आज भी भारतीयों की पहली पसंद बना हुआ है।

नई दिल्ली: भारत से विदेश घूमने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। श्रीलंका इस विंटर सीजन में भारतीय टूरिस्टों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आसानी से पहुंचने योग्य यह खूबसूरत आइलैंड आज भी भारतीयों की पहली पसंद बना हुआ है।

श्रीलंकन एयरलाइंस और टूरिज्म सैक्टर मिलकर यात्रियों को बेहतरीन कनैक्टिविटी और बिना किसी परेशानी के एंट्री सुनिश्चित कर रहे हैं। भारत के लिए श्रीलंका की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जनवरी से दिसम्बर के पहले हफ्ते तक लगभग 5 लाख भारतीय यहां घूमने पहुंचे। कुल टूरिस्ट ट्रैफिक में भारत का हिस्सा 22 फीसदी रहा।

9 भारतीय शहरों से सीधी कनैक्टिविटी, हफ्ते में 90 फ्लाइट्स

श्रीलंकन एयरलाइंस इस समय कुल 9 भारतीय शहरों चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, त्रिवेंद्रम, मदुरै और तिरुचिरापल्ली के लिए सीधी उड़ानें चला रही है। इसके साथ हफ्ते में करीब 90 फ्लाइट्स संचालित होती हैं। इस एयरलाइन का इंटरनैशनल नैटवर्क भी मजबूत है, जो कोडशेयर के साथ मिलकर 120 वैश्विक डैस्टीनेशन को कवर करता है।

कोलंबो से मालदीव, फार इंस्ट, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और मिडल ईस्ट तक की कनैक्टिविटी बेहद आसान है। कोलंबो, गाले, नेगोम्बो, मिरिसा और वेलिगामा जैसे बीच टाऊन सर्दियों में बेहद आकर्षक हो जाते हैं। वहीं सिगिरिया रॉक फोर्ट्रेस, डंबुला, पोलोन्नारुवा और अनुराधापुरा जैसे स्थान कल्चरल ट्रायंगल की शान हैं और पर्यटकों को इतिहास की रोमांचक यात्रा कराते हैं। दिसम्बर और जनवरी को यहां घूमने का बेहतरीन समय माना जाता है।

होटल इंडस्ट्री की तैयारी पूरी

श्रीलंका एयरलाइंस के कमर्शियल हैड दिमुथु तेनाकून का कहना है कि दिसम्बर-जनवरी श्रीलंका घूमने का सबसे सही समय है। हमारी टीमें भारतीय यात्रियों को लगातार सुविधाजनक सेवाएं देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उधर द होटल्स एसोसिएशन ऑफ श्रीलंका (टी.एच.ए.एस.एल.) के प्रैजीडैंट अशोक हेटिगोडा ने भी भरोसा दिलाया है कि देश के सभी बड़े होटल माराविला से पासिकुडा तक के बीच रिजॉर्ट, कोलंबो और कैंडी के होटल, नुवारा एलिया और कल्चरल ट्रायंगल पूरी क्षमता के साथ चल रहे हैं।

करीब 25,000 पर्यटक फिलहाल द्वीप में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। बता दें कि टी. एच.ए.एस.एल. श्रीलंका की सबसे बड़ी होटल इंडस्ट्री बॉडी है, जिसमें 200 होटल और रिजॉर्ट शामिल हैं। इसमें फाइव स्टार होटल से लेकर प्रीमियम बुटीक रिजॉर्ट तक शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!