बांग्लादेश में एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, घटना का खौफनाक VIDEO आया सामने

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 02:36 PM

airforce aircraft crashes in bangladesh video of the incident

आज दोपहर करीब 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार 1:00 बजे) बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 ट्रेनर विमान राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान माइलस्टोन कॉलेज के उत्तरा कैंपस के पास गिरा और दुर्घटना के बाद धुआं उठने लगा। हादसे की...

नेशनल डेस्क: आज दोपहर करीब 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार 1:00 बजे) बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 ट्रेनर विमान राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान माइलस्टोन कॉलेज के उत्तरा कैंपस के पास गिरा और दुर्घटना के बाद धुआं उठने लगा। हादसे की जानकारी मिलते ही सेना के जवान और फायर सर्विस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया। इस हादसे का वक्त दोपहर 1:30 बजे था। विमान माइलस्टोन कॉलेज के कैंपस के पास दियाबारी इलाके में गिरा। यह इलाका राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र में आता है, जो काफी व्यस्त और आबादी वाला क्षेत्र है। विमान गिरने के बाद वहां धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया जिसे सोशल मीडिया पर भी देखा गया।

 

बचाव और राहत कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही बांग्लादेश सेना के जवान और फायर सर्विस व सिविल डिफेंस की आठ यूनिट घटनास्थल पर पहुंचीं। फायर सर्विस के नियंत्रण कक्ष की ड्यूटी अधिकारी लिमा खानम ने बताया कि उन्हें दोपहर 1:18 बजे इस घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद तीन फायर यूनिट सीधे घटनास्थल पर पहुंच गईं जबकि दो अन्य सड़क पर तैयार खड़ी थीं। फायर सर्विस ने इलाके में लगी आग को काबू करने की कोशिश शुरू कर दी है।

हादसे के कारण और हताहतों की जानकारी

फिलहाल विमान दुर्घटना के कारणों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है, लेकिन अभी तक हताहतों की संख्या और पायलट की स्थिति के बारे में कोई विवरण नहीं आया है। सोशल मीडिया पर पायलट की जान को लेकर चिंता जताई जा रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!