कोरोना की दूसरी लहर से यूरोप की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई, हालात बेकाबू

Edited By Pardeep,Updated: 15 Nov, 2020 09:51 PM

europe s health crumbles due to second wave of corona

कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया भर में जारी है। यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ गई। यूरोप के कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर की तीखी मार पड़ी है।इस कारण कुछ देशों में सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है। शुक्रवार रात तक के आंकड़ों से संकेत...

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया भर में जारी है। यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ गई। यूरोप के कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर की तीखी मार पड़ी है। इस कारण कुछ देशों में सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है। शुक्रवार रात तक के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि जहां सख्त नियम लागू किए गए, वहां संक्रमण के फैलाव में कुछ गिरावट आई है। मगर कई देशों में संक्रमण के मामले अभी भी बढ़ रहे हैं।अलग-अलग यूरोपीय देशों की मीडिया में छप रही रिपोर्टों से ये साफ हुआ है कि संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था अब चरमराने लगी है।
PunjabKesari
पहली लहर की तरह ही इटली पर दूसरी लहर की भी तीखी मार पड़ी है। इस हफ्ते वहां संक्रमण के मामलों की संख्या दस लाख को पार कर गई। इटली से मिल रही खबरों के मुताबिक, वहां अस्पतालों में बिस्तरों का अभाव हो गया है। मरीजों को कतार में लगना पड़ रहा है। फॉर्मूला वन कार रेसिंग के लिए मशहूर ट्रैक मोंजा को स्वास्थ्य देखरेख केंद्र के रूप में तब्दील करना पड़ा है। 

अस्पतालों में बेड की मारामारी 
इटली के नेपल्स प्रांत के कोतुग्नो शहर में एक अस्पताल के संक्रामक रोग विभाग के प्रमुख रोदोल्फो पुंजी ने मीडिया से कहा, ''मौजूदा हाल यह है कि कोतुग्नो अस्पताल में कोई बिस्तर उपलब्ध नहीं है। अस्पताल के नर्स और अन्य कर्मचारी कुर्बानी की भावना से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहे हैं।'' 

अस्पतालों में सैनिकों को तैनात करना पड़ा 
स्विट्जरलैंड में अस्पतालों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए सेना की मदद लेनी पड़ी है। अस्पतालों में डॉक्टरों और नर्सों की मदद के लिए ढाई हजार सैनिकों को तैनात किया गया है। स्विट्जरलैंड में गुरुवार से लेकर शुक्रवार तक संक्रमण के सात हजार मामले में आए और 93 लोगों की मौत हो गई। 

फ्रांस में दो हफ्ते और जारी रहेगा लॉकडाउन 
फ्रांस में आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दी गई है कि जिन लोगों को आईसीयू ले जाना पड़ा है, उनमें 40 प्रतिशत की उम्र 65 साल से कम है। इस बार अस्पताल में जितनी संख्या में लोगों को भर्ती होना पड़ा है, वह अप्रैल में महामारी के पहले दौर की संख्या से ज्यादा है। फ्रांस सरकार ने एलान किया है कि सख्त लॉकडाउन अभी कम से कम दो हफ्ते और जारी रहेगा। 

आयरलैंड में एक दिसंबर से हटेगा लॉकडाउन 
आयरलैंड सरकार ने एलान किया है कि वह अपने यहां एक दिसंबर को लॉकडाउन खत्म कर देगी। आयरलैंड सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ हफ्ते पहले संक्रमण के जितने मामले में सामने आ रहे थे, अब उसके एक चौथाई के बराबर मामले ही सामने आ रहे हैं। 

हर तीन मिनट में आईसीयू में जा रहा एक मरीज 
फ्रांस में पिछले दो हफ्तों से लॉकडाउन लागू है। वहां अब धीरे- धीरे संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है। लेकिन खुद सरकार ने माना है कि वहां हालत अब भी संकटपूर्ण है। फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कोस्तेक ने कहा- ''अगर हम सात दिन का औसत निकालें, तो संक्रमण के मामलों में 16 फीसदी गिरावट आई है। यह ट्रेंड सकारात्मक है, लेकिन इसे सतर्क नजरिए से देखा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में औसतन हर तीस सेंकड में एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती होने के लिए पहुंचा है। हर तीन मिनट पर किसी मरीज को आईसीयू में ले जाने की जरूरत पड़ी है।'' 

जर्मनी की हालत कुछ बेहतर 
जर्मनी की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है। वहां संक्रमण की दर घट रही है। जर्मनी की रोक नियंत्रण संस्था रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के प्रमुख लोथर विलर ने कहा है कि देश में संक्रमण का कर्व फ्लैट हो गया है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अभी यह नहीं मालूम है कि ये स्थिति टिकाऊ है या नहीं। विलर ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, उनका क्या असर हुआ है, इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!