FBI ने जारी की 9/11 आतंकी हमले की यह अनदेखी तस्वीरें

Edited By ,Updated: 01 Apr, 2017 12:24 PM

fbi releases 9 11 terror photographs of this unseen

अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने 11 सितंबर, 2001 को पेंटागन पर हुए हमले के बाद की कुछ अनदेखी तस्वीरें जारी की हैं।

नई दिल्ली: अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने 11 सितंबर, 2001 को पेंटागन पर हुए हमले के बाद की कुछ अनदेखी तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों के माध्यम उस घटना में हुई तबाही को महसूस किया जा सकता है। तस्वीरों से समझा जा सकता है कि किस तरह से अलग-अलग अमेरिकी एजेंसियों ने इस हमले के बाद बचाव कार्य को अंजाम दिया था। 11 सितंबर को अलकायदा आतंकवादियों के एक ग्रूप ने स्थानीय समय के मुताबिक 9 बजे वर्जीनिया से लॉस एंजेल्स जा रहे अमेरिकी उड़ान संख्या 77 के विमान को पेंटागन की इमारत से टकरा दिया था।

अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक विमान पेंटागन के पहले और दूसरी मंजिल के बीच गिरा, जिसमें 184 लोग मारे गए थे। इस दिन अमेरिका से 3 विमान हाईजैक हुए थे। हाईजैकर्स ने एक विमान को पेंटागन की इमारत से टकरा दिया था वहीं दूसरे विमान को वल्र्ड ट्रेड सेंटर की इमारत से टकरा दिया था। ऐसा माना जाता है कि अमेरिका के इतिहास में यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला था और इसमें करीब-करीब 3000 लोग मारे गए थे। अमेरिका ने अलकायदा के खात्में के लिए लड़ाई तेज कर दी और इसी के तहत अलकायादा चीफ ओसामा बिन लादेन साल 2011 में पाकिस्तान में मारा गया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!