'भारत-पाकिस्तान समेत 7 युद्ध रुकवाए', ट्रंप ने UNGA में फिर अलापा पुराना राग, किया ये बड़ा दावा

Edited By Updated: 23 Sep, 2025 08:28 PM

i stopped seven wars including the india pakistan one donald trump at the unga

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ 7 महीनों में 7 "अंतहीन" युद्धों को समाप्त कर दिया, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव भी शामिल है।

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ 7 महीनों में 7 "अंतहीन" युद्धों को समाप्त कर दिया, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव भी शामिल है। ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, "सिर्फ 7 महीनों में, मैंने 7 ऐसे युद्ध खत्म किए जिन्हें लोग 'अंतहीन' कहते थे। कुछ युद्ध 31 साल से चल रहे थे, एक तो 36 साल से जारी था। इन सभी में हजारों लोग मारे जा रहे थे।"

ट्रंप ने किन युद्धों को बताया?

ट्रंप ने जिन देशों के बीच शांति स्थापित करने का दावा किया, उनमें ये शामिल हैं:

भारत-पाकिस्तान को लेकर ट्रंप का दावा

ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि मई 2025 में अमेरिका की मदद से भारत और पाकिस्तान के बीच एक पूर्ण और तत्काल युद्धविराम (ceasefire) हुआ था। उनका कहना है कि यह समझौता वॉशिंगटन की मध्यस्थता से हुआ। लेकिन भारत ने इस दावे को कई बार खारिज किया है। भारत का साफ कहना है कि यह सीधे भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के DGMO (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स) के बीच बातचीत के बाद हुआ समझौता था – इसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी।

पाकिस्तान ने भी ट्रंप के दावे को नकारा

हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी इस मुद्दे पर भारत का समर्थन किया। उन्होंने कहा: "भारत कभी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के लिए राजी नहीं हुआ। हम तीसरे पक्ष की भूमिका को लेकर खुले हैं, लेकिन भारत हमेशा इसे द्विपक्षीय मामला मानता है।"

ट्रंप ने UN को भी लताड़ा

ट्रंप ने अपने भाषण में संयुक्त राष्ट्र (UN) की आलोचना भी की। उन्होंने कहा: "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे ये सब करना पड़ा जबकि ये काम UN का था। लेकिन UN ने कोई मदद नहीं की।" "मैंने सात युद्ध खत्म किए, हर देश के नेताओं से बात की, लेकिन UN से मुझे एक फोन कॉल तक नहीं आया।"

ट्रंप और नोबेल पुरस्कार

ट्रंप पहले भी कई बार दावा कर चुके हैं कि वे दुनिया में शांति लाने के प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार हैं। उन्होंने खास तौर पर भारत-पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और मध्य पूर्व के देशों के बीच संबंध सुधारने के प्रयासों का जिक्र किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!