Gaza Peace plan पर इजराइल का ऐलानः हम हमला नहीं करेंगे, लेकिन गाजा से सुरक्षा बल नहीं हटेंगे

Edited By Updated: 04 Oct, 2025 07:46 PM

israel s army says it will advance preparations for first phase of trump s plan

गाजा में इजराइल-हमास युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के कुछ बिंदु हमास ने स्वीकार किए। इजराइल ने हमले को रोका और रक्षात्मक स्थिति अपनाई। मिस्र मध्यस्थता कर बंधकों की रिहाई की तैयारी कर रहा है। युद्ध में अब तक 67,000 से अधिक लोग...

International Desk: गाजा में युद्ध खत्म करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के कुछ बिंदुओं को हमास की ओर से स्वीकार किए जाने के बाद इजराइली सेना ने शनिवार को कहा कि वह योजना के पहले चरण के लिए तैयारियां तेज करेगी। सेना ने कहा कि इजराइली नेताओं ने योजना के कार्यान्वयन के लिए तैयारियां तेज करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि इजराइल ने गाजा में रक्षात्मक स्थिति अख्तियार कर ली है और वह हमला नहीं करेगा। अधिकारी ने बताया कि गाजा से कोई भी सुरक्षा बल नहीं हटाया गया है। इससे कुछ घंटे पहले ट्रंप ने योजना के कुछ बिंदुओं को हमास की ओर से स्वीकार करने के बाद इजराइल को गाजा में हमले रोकने का आदेश दिया था।

 

ट्रंप ने हमास के बयान का स्वागत करते हुए कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि वे दीर्घकालिक शांति के लिए तैयार हैं।'' इस बीच, मिस्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमास से बंधकों को छुड़ाने और इजराइली हिरासत से सैकड़ों फलस्तीनियों की रिहाई के लिए बातचीत जारी है। संघर्षविराम वार्ता में शामिल रहे अधिकारी ने कहा कि मध्यस्थता कर रहे अरब फलस्तीनियों के बीच समग्र बातचीत के लिए तैयारियां कर रहे हैं जिसका उद्देश्य गाजा के भविष्य के प्रति फलस्तीनियों के रुख को एकजुट करना है। गाजा में दूसरे सबसे शक्तिशाली चरमपंथी समूह ‘पैलेस्टाइन इस्लामी जिहाद' ने शनिवार को कहा कि ट्रंप की योजना पर हमास की प्रतिक्रिया को वह स्वीकार करता है। कुछ दिन पहले समूह ने योजना को अस्वीकार कर दिया था।

 

सेवानिवृत्त इजराइली जनरल और इजराइल के रक्षा एवं सुरक्षा फोरम के अध्यक्ष अमीर अवीवी ने कहा कि इजराइल कुछ दिन के लिए गाजा में गोलीबारी रोक सकता है ताकि बंधकों को रिहा किया जा सके, लेकिन अगर हमास अपने हथियार नहीं डालता है तो इजराइल आक्रमण फिर से शुरू कर देगा। मंगलवार को हमले की दूसरी बरसी से पहले युद्ध समाप्त कराने और दर्जनों बंधकों को वापस लाने के अपने वादों को पूरा करने के प्रति ट्रंप उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में प्रस्तुत उनके प्रस्ताव को व्यापक अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त है और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इसका समर्थन किया है। सात अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इजराइल पर हमले के बाद यह युद्ध शुरू हुआ था।

 

शनिवार को ही गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लगभग दो साल से जारी इजराइल-हमास युद्ध में मरने वालों फलस्तीनियों की संख्या 67,000 से अधिक है। मंत्रालय ने बताया कि उसने 700 से अधिक उन नामों को मृतकों की सूची में जोड़ा है जिनके बारे में पुष्टि हो चुकी है। इसके कारण मृतकों की संख्या बढ़ गई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि मरने वालों में कितने असैन्य नागरिक और कितने लड़ाके शामिल हैं। मंत्रालय का कहना है कि मृतकों में लगभग आधी संख्या महिलाओं और बच्चों की है। यह मंत्रालय हमास द्वारा संचालित सरकार का हिस्सा है। इज़राइली सैनिक अब भी गाजा शहर की घेराबंदी कर रहे हैं, जो उनके नवीनतम हमले का केंद्र है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!