मैक्रों से मुलाकात बाद बदले जेलेंस्की के सुर, बोले-“ ट्रंप की शांति योजना अब बेहतर दिख रही”

Edited By Updated: 02 Dec, 2025 11:27 AM

zelensky says us peace plan  looks better  with revisions

जेलेंस्की ने कहा कि संशोधित अमेरिकी शांति योजना अब “बेहतर” लग रही है। पेरिस में मैक्रों से मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि वार्ताएं आगे बढ़ रही हैं। पुतिन अमेरिकी दूत विटकॉफ से मिलेंगे। रूस ने पोक्रोव्स्क पर कब्ज़े का दावा किया जबकि ड्नीप्रो में...

Washington: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप प्रशासन की शांति योजना में किए जा रहे संशोधनों में प्रगति हो रही है और यह ‘‘अब बेहतर लग रही है।'' उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात के बाद पेरिस में यह टिप्पणी की, जहां रूस के लगभग चार साल से जारी युद्ध को समाप्त करने पर चर्चा हुई। इसी बीच, रूसी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास क्रेमलिन ने पुष्टि की कि व्लादिमीर पुतिन मंगलवार को अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ से मिलेंगे। विटकॉफ की भूमिका पर तब सवाल उठे थे जब एक खबर आई कि उन्होंने पुतिन के सलाहकार को यह सुझाव दिया था कि शांति योजना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कैसे मनाया जाए।

 ये भी पढ़ेंः-Gen-Z हिंसा ने डुबोई नेपाल की नैया, होटल उद्योग में ₹25 अरब का नुकसान, संकट में देश की अर्थव्यवस्था 

जेलेंस्की की पेरिस यात्रा उस बैठक के बाद हुई जिसमें अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने यूक्रेन-अमेरिका वार्ताओं को ‘‘लाभप्रद'' बताया। दोनों पक्ष अमेरिकी मसौदा शांति योजना में सुधार कर रहे हैं। यह योजना अमेरिका एवं रूस ने आपस में बातचीत करके तैयार की है। लेकिन योजना की इस बात को लेकर आलोचना की जा रही है कि उसमें रूसी मांगों पर अधिक ध्यान दिया गया है। क्रेमलिन ने सोमवार देर रात दावा किया कि रूस ने दोनेत्स्क क्षेत्र के प्रमुख शहर पोक्रोव्स्क पर कब्ज़ा कर लिया है, जबकि जेलेंस्की ने कहा कि वहां लड़ाई जारी है। जेलेंस्की ने यूक्रेन के क्षेत्रों पर नियंत्रण को ‘‘सबसे जटिल मुद्दा'' बताया।

 ये भी पढ़ेंः-SIPRI रिपोर्ट ने खोला राजः यूक्रेन-गाजा युद्ध से हथियार निर्माता हुए मालामाल, शीर्ष 100 में 39 अमेरिकी कंपनियां
 

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि वार्ताएं अभी शुरुआती चरण में हैं, लेकिन यह वार्ता यूक्रेन में शांति और यूरोप में सुरक्षा के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है। ट्रंप ने यूक्रेन और अपने यूरोपीय सहयोगियों की आलोचनाओं के बाद अपनी 28-सूत्रीय योजना को अब केवल एक ‘‘संकल्पना'' बताया है, जिसे ‘‘और बेहतर'' बनाया जाएगा। इसकी यह कहकर आलोचना की गयी कि इससे यूक्रेन की सेना सीमित होती, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में उसकी सदस्यता रुक जाती और उसे क्षेत्र छोड़ना पड़ता।


 ये भी पढ़ेंः-विशेषज्ञों की चेतावनी-तीसरा विश्वयुद्ध कभी भी ! जापान ने ताइवान के पास तैनात की मिसाइलें,  चीन बोला-“दर्दनाक कीमत चुकाओगे”
 

मैक्रों ने पश्चिमी देशों से यूक्रेन को मजबूत सुरक्षा गारंटी देने की अपील की और कहा कि आने वाले दिनों में अमेरिकी और यूरोपीय अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण वार्ताएं होंगी। इस बीच, रूस ने यूक्रेन पर उसके तेल ढांचे पर हमलों का आरोप लगाया और दावा किया कि उसकी सेना ने 32 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए। वहीं, रूस के मिसाइल हमले में ड्नीप्रो शहर में चार लोग मारे गए और 40 घायल हुए। यूक्रेन ने कहा कि नवंबर में रूस ने हजारों ड्रोन और मिसाइलें दागीं।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!