Edited By Tanuja,Updated: 10 Dec, 2025 02:24 PM

बोलीविया की नई दक्षिणपंथी सरकार ने घोषणा की है कि वह इज़राइल के साथ दो साल पहले टूटे राजनयिक संबंधों को बहाल करेगी। गाज़ा युद्ध के विरोध में वामपंथी सरकार ने संबंध तोड़े थे। नई सरकार इसे अंतरराष्ट्रीय छवि सुधारने, आर्थिक अवसर बढ़ाने और विदेश नीति...
International Desk: बोलीविया की नयी दक्षिणपंथी सरकार ने अपने देश में जारी नाटकीय भू-राजनीतिक पुनर्गठन का ताजा संकेत देते हुए मंगलवार को कहा कि वह इजराइल के साथ राजनयिक संबंध बहाल करेगी। बोलीविया फलस्तीनियों के प्रति इजराइली नीतियों के कभी सबसे मुखर आलोचकों में से एक था। बोलीवियाई विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसके शीर्ष राजनयिक मंगलवार को वाशिंगटन में अपने इजराइली समकक्ष से मुलाकात करेंगे ताकि द्विपक्षीय संबंधों की बहाली पर चर्चा की जा सके।
इस संबंधों को बोलीविया की पूर्व वामपंथी सरकार ने गाजा में हमास के खिलाफ इजराइल के आक्रमण के कारण दो साल पहले समाप्त कर दिया था। बोलीविया ने कहा कि यह कदम राष्ट्रपति रोड्रिगो पाज के नेतृत्व में नयी विदेश नीति की रणनीति के तहत उठाया गया है जिसका उद्देश्य ‘‘बोलीविया की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा का पुनर्निर्माण करना, नए आर्थिक अवसर खोलना और ऐसे गठबंधनों को मजबूत करना है जो देश एवं विदेशों में हमारे नागरिकों को सीधे तौर पर लाभान्वित करें।''