UNSC ने गाजा में इजराइल-हमास के बीच संघर्ष विराम प्रस्ताव को दी मंजूरी

Edited By Updated: 11 Jun, 2024 05:28 PM

israel s war official says hamas accepts ceasefire resolution

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने गाजा में इजराइल और हमास के बीच आठ महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से सोमवार को अपने पहले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी...

इंटरनेशनल डेस्कः संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने गाजा में इजराइल और हमास के बीच आठ महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से सोमवार को अपने पहले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अमेरिका समर्थित संघर्ष विराम प्रस्ताव की घोषणा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की। अमेरिका का कहना है कि इजराइल ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। वहीं सबकी निगाहें चरमपंथी फिलीस्तीनी समूह हमास पर हैं, जिसने तीन चरण वाले इस योजना प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है। सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य देशों में से 14 ने इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए बहुमत से मंजूरी दी, हालांकि रूस मतदान से नदारद रहा।

PunjabKesari

इस प्रस्ताव में इजराइल और हमास से बिना किसी शर्त और विलंब के इसके नियमों को पूर्ण रूप से लागू करने का आह्वान किया गया है। इजराइल और हमास इस योजना पर सहमत होंगे, इसपर सवालिया निशान बरकरार है लेकिन सुरक्षा परिषद ने मजबूती से इस प्रस्ताव का समर्थन किया है और दोनों पक्षों पर प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए दबाव बढ़ाया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सोमवार को इजराइल पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से गाजा में युद्ध के बाद के लिए योजना को स्वीकार करने का आग्रह किया। इतना ही नहीं, उन्होंने संघर्षविराम प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए हमास पर और अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाने की भी वकालत की। हालांकि समझौते के प्रति नेतन्याहू का रवैया संदेहास्पद है और उन्होंने कहा कि इजराइल, हमास को नेस्तनाबूद करने के लिए प्रतिबद्ध है।

PunjabKesari

हमास ने कहा कि वह प्रस्ताव को मंजूरी देने के कदम का स्वागत करता है और इसे लागू करने के लिए इजराइल के साथ सीधी बातचीत न कर मध्यस्थों के साथ कार्य करने के लिए तैयार है। हमास की ओर से जारी यह बयान अब तक दिए गए सबसे कड़े बयानों में से एक था। हमास ने बयान में इस बात पर जोर दिया है कि चरमपंथी समूह इजराइल के कब्जे को समाप्त करने के लिए 'अपना संघर्ष' जारी रखेगा और ‘‘फलस्तीन को पूर्णतया संप्रभु देश बनाने के लिए काम करता रहेगा''। हमास के प्रवक्ता जिहाद ताहा ने मंगलवार को कहा, ''इजराइल द्वारा समझौते का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए कुछ मामलों का अध्ययन और स्पष्टीकरण करने के प्रयास जारी हैं।'' उन्होंने कहा कि इजराइल आक्रामकता को जारी रखते हुए टाल-मटोल कर रहा है और समझौता लागू करने में बाधाएं पैदा कर रहा है।

PunjabKesari

इजराइल की एक वरिष्ठ राजनयिक ने प्रस्ताव का सीधे तौर पर उल्लेख नहीं किया लेकिन परिषद को बताया कि इजराइल का रुख अटल है। उन्होंने कहा, '' हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक सभी बंधकों को रिहा और हमास को पूरी तरह से नेस्तनाबूद नहीं कर दिया जाता।'' मंत्री सलाहकार रीउत शापिर बेन नेफ्टाली ने कहा, ''इसका यह भी मतलब है कि इजराइल ऐसी किसी भी निरर्थक और अंतहीन वार्ता का हिस्सा नहीं बनेगा, जिसका हमास सिर्फ समय टालने के लिए इस्तेमाल कर सकता है।'' अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने दोहराया कि इजराइल ने संघर्षविराम समझौते को स्वीकार कर लिया है, जिसका समर्थन दुनियाभर के देशों ने किया है। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद परिषद ने हमास को स्पष्ट संदेश दिया है कि उसे संघर्ष विराम समझौते को स्वीकार करना ही होगा। ग्रीनफील्ड ने परिषद से कहा, ''जंग आज ही रुक सकती है बशर्ते हमास ऐसा करना चाहे तो।'' उन्होंने कहा, ''मैं फिर दोहराती हूं कि जंग आज ही रुक सकती है।''

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!