Edited By Tanuja,Updated: 23 Jul, 2025 06:49 PM

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने कहा कि वह अमेरिका के साथ हुए शुल्क समझौते का गहन अध्ययन करने के बाद इस्तीफा देने के संबंध में फैसला लेंगे। पिछले सप्ताह ...
International Desk: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने कहा कि वह अमेरिका के साथ हुए शुल्क समझौते का गहन अध्ययन करने के बाद इस्तीफा देने के संबंध में फैसला लेंगे। पिछले सप्ताह के अंत में हुए चुनाव में इशिबा की सत्तारूढ़ पार्टी को ऐतिहासिक हार मिलने के बाद उन पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया है। उनके दल ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी' और सहयोगी दल ‘कोमिटो' ने रविवार को 248 सदस्यीय उच्च सदन में बहुमत खो दिया है।
इशिबा ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह अमेरिका के साथ शुल्क वार्ता समेत विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए पद पर बने रहेंगे। अमेरिका के साथ शुल्क समझौते के बाद उनके संभावित इस्तीफे का रास्ता साफ हो गया है। जापानी मीडिया ने कहा है कि वह अगस्त में पद छोड़ने के बारे में घोषणा कर सकते हैं।