इजराइली उपद्रवियों ने फिलीस्तीनी गांव को फूंका, नेतन्याहू ने कहा-“यह शर्मनाक हरकत चरमपंथियों की”, अपराधियों को सजा मिले’

Edited By Updated: 18 Nov, 2025 01:18 PM

jewish extremists burn palestinian homes and cars in west bank

वेस्ट बैंक के अल-जबा गांव में इजराइली उपद्रवियों ने हमला कर घरों और वाहनों में आग लगा दी। घटना के कुछ घंटे पहले अवैध चौकी हटाने के दौरान सुरक्षा बलों और उपद्रवियों की झड़प हुई थी। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हिंसा की निंदा की और कार्रवाई का आश्वासन...

International Desk: इजराइली उपद्रवियों ने फिलीस्तीनी गांव को फूंका, नेतन्याहू ने कहा-“यह शर्मनाक हरकत चरमपंथियों की”, ‘अपराधियों को सजा मिले’
कब्जे वाले वेस्ट बैंक के अल-जबा गांव में इजराइली उपद्रवियों ने सोमवार को हमला कर कई घरों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। यह छोटा सा फलस्तीनी गांव बेथलहम के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।यह हमला तब हुआ, जब कुछ घंटों पहले ही इसी क्षेत्र में स्थित एक अवैध इजराइली चौकी को हटाने के दौरान सुरक्षा बलों और उपद्रवियों के बीच झड़प हुई थी।

 

क्या हुआ अल-जबा में?

  • उपद्रवियों ने गांव में घुसकर घरों और वाहनों में आग लगा दी
  • टायर जलाए, पथराव और लाठी से हमला किया
  • घटना की जानकारी मिलने पर इजराइली सैनिक और पुलिस मौके पर पहुंचे

 
इजराइली पुलिस के अनुसार, अवैध चौकी को तोड़ने के दौरान सैकड़ों चरमपंथी वहां इकट्ठा हो गए थे। पुलिस ने पथराव और भीड़ पर कार्रवाई की और 6 लोगों को गिरफ्तार किया। पिछले कुछ समय से वेस्ट बैंक में फिलीस्तीनी और इजराइली उपद्रवियों के बीच टकराव अधिक बढ़ गया है। इस मौसम में फलस्तीनी किसान जैतून की फसल निकालते हैं, लेकिन इस दौरान चरमपंथी हमलों में इजाफा होने की खबर है।

 

प्रधानमंत्री नेतन्याहू का बयान 
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घटना की कठोर निंदा की और हमलावरों को “कुछ चरमपंथी” बताया। उन्होंने कहा:“कानून को हाथ में लेने की कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी। मैं खुद इस मामले पर नजर रखूंगा और संबंधित मंत्रियों के साथ बैठक करूंगा।”

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!