Edited By Pardeep,Updated: 24 Jan, 2026 10:33 PM

इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में शनिवार की तड़के मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 82 अन्य लापता हो गए।
जकार्ताः इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में शनिवार की तड़के मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 82 अन्य लापता हो गए। बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश में जुटे है। लगातार कई दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण पश्चिम जावा प्रांत के वेस्ट बांडुंग जिले के पासिर लांगू गांव में नदियां उफान पर हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने बताया कि मलबे और कीचड़ में दबे होने की आशंका में 82 ग्रामीणों की तलाश के लिए बचाव दल अभियान चला रहे हैं, जबकि 24 लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
उन्होंने कहा कि तड़के लगभग तीन बजे हुए भूस्खलन में सबसे अधिक प्रभावित पासिर कुनिंग बस्ती में कई लोग बह गए और अब तक आठ शव मलबे से निकाले जा चुके हैं।