हिंद-प्रशांत में शक्ति प्रदर्शन: ऑस्ट्रेलिया में जुटे 19 देशों के सैनिक, चीन को कड़ा जवाब देने की चल रही तैयारी

Edited By Tanuja,Updated: 14 Jul, 2025 11:51 AM

largest ever military exercise in australia is underway

ऑस्ट्रेलिया में अब तक का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास ‘टैलिसमैन सेबर’ शुरू हो चुका है। इस सैन्य अभ्यास में दुनिया के 19 देशों के 35,000 से ज्यादा सैनिक हिस्सा ले रहे हैं....

International Desk: ऑस्ट्रेलिया में अब तक का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास ‘टैलिसमैन सेबर’ शुरू हो चुका है। इस सैन्य अभ्यास में दुनिया के 19 देशों के 35,000 से ज्यादा सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। इतने बड़े पैमाने पर सैनिकों के जुटने से चीन की चिंता बढ़ गई है। रक्षा विशेषज्ञ इसे तीसरे विश्व युद्ध की संभावित तैयारी से जोड़कर देख रहे हैं। इस अभ्यास में अमेरिका, भारत, जापान, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी समेत कई बड़े देश शामिल हैं। यह युद्धाभ्यास तीन सप्ताह तक चलेगा और पहली बार ऑस्ट्रेलिया के बाहर पापुआ न्यू गिनी में भी इसका आयोजन होगा।

 

ऑस्ट्रेलिया के रक्षा विभाग ने बताया कि इस दौरान चीन के जासूसी जहाजों के नजर रखने की संभावना है। ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछली बार भी चीनी निगरानी जहाज समुद्री अभ्यासों पर नजर रखते थे और इस बार भी चीन हर हरकत पर कड़ी नजर रखेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इतना बड़ा बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन को कड़ा संदेश देता है।

 

हाल के सालों में चीन ने दक्षिण चीन सागर में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ाई है। ऐसे में अमेरिका और उसके सहयोगी देश किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहना चाहते हैं। इस अभ्यास में जर्मनी, इंडोनेशिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, थाईलैंड जैसे देश भी शामिल हैं। मलेशिया और वियतनाम इसे करीब से देख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का मानना है कि यह अभ्यास हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझेदार देशों के बीच सामरिक तालमेल को और मजबूत करेगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!