हाई-टेंशन रोमांस: पत्नी अचानक लौट आई घर, पति ने मौत के मुंह में धकेल दी प्रेमिका ! (Video)

Edited By Updated: 08 Dec, 2025 12:44 PM

mistress s daring 10th floor escape goes viral in china

चीन में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक महिला 10वीं मंज़िल से लटकी जान बचाती दिखी। वह अपने प्रेमी के फ्लैट में थी, तभी उसकी पत्नी लौट आई। बचने के लिए वह बालकनी से बाहर लटक गई और पाइप सहारे नीचे उतरकर एक फ्लैट में घुसकर बच गई।

International Desk: सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चीन की एक इमारत की 10वीं मंज़िल से एक महिला जान बचाने के लिए लटकी दिखती है। बताया गया कि महिला अपने प्रेमी के साथ फ्लैट में थी, तभी उसकी पत्नी अचानक घर लौट आई। हड़बड़ाए प्रेमी ने उसे छिपाने के लिए सीधे बालकनी की ओर धकेल दिया और महिला रेलिंग से लटकती रह गई।

 

Things people do for love : Small house asvikirwa nemuridzi wemba akabuditswa nepa window mu tenth floor in China pic.twitter.com/o3WOuzOapo

— Zim-Celebs (@zimcelebs1) December 6, 2025

पड़ोसियों ने उसे एक हाथ से सहारा लेकर छटपटाते देखा। कुछ ही देर बाद महिला ने जोखिम उठाते हुए ड्रेन पाइप और खिड़कियों के सहारे नीचे उतरना शुरू किया। रोमांच और डर से भरे इस दृश्य में वह धीरे-धीरे सरकती हुई नीचे वाले फ्लैट की खिड़की तक पहुंची और जोर से मदद के लिए पीटा। अंदर मौजूद व्यक्ति ने खिड़की खोलकर उसे सुरक्षित अंदर खींच लिया। वह बाल-बाल मौत से बच गई।

 

यह वीडियो चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों व्यूज़ बटोर चुका है। लोग इस घटना को “फिल्मी सीन से भी ज्यादा खतरनाक” बता रहे हैं। कई यूज़र्स ने चेतावनी दी कि ऐसी हरकतें जान लेने वाली साबित हो सकती हैं और महिला को भविष्य में भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!