पाक ने लगाया सऊदी अरब की उड़ानों में मनोरंजन पर प्रतिबंध

Edited By Isha,Updated: 18 Jan, 2019 12:45 PM

pak imposed sanctions on saudi arab flights

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने मदीना और जेद्दा की अपनी उड़ानों में मनोरंजन पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि वह सफर के दौरान केवल कुरान की आयतें और नात का प्रसारण करेगी। राष्ट्रीय विमानन सेवा के अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पीआईए

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने मदीना और जेद्दा की अपनी उड़ानों में मनोरंजन पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि वह सफर के दौरान केवल कुरान की आयतें और नात का प्रसारण करेगी। राष्ट्रीय विमानन सेवा के अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पीआईए के प्रवक्ता मशहूद तजावर ने बताया कि यह निर्णय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

इस वक्त पीआईए भारी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही है। इस पर वर्तमान में 431 अरब रुपये की देनदारियां हैं। तजावर ने बताया, जेद्दा और मदीना की उड़ानों के दौरान कुरान की आयतें और नात चलाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया। उन्होंने आगे बताया कि उड़ान के दौरान किसी तरह का अन्य मनोरंजन उपलब्ध नहीं रहेगा। पीआईए द्वारा सभी मार्गों पर संगीत पर प्रतिबंध की धारणा सरासर गलत है। तजावर ने बताया, यह केवल जेद्दा और मदीना के लिए हैं, क्योंकि लोग पवित्र यात्रा पर वहां जाते हैं। इसलिए इस मार्ग पर संगीत/गीत चलाना सही नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!