कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

Edited By Tanuja,Updated: 11 Jul, 2018 11:29 AM

pakistani imam claims role in un report on kashmir

संयुक्त राष्ट्र की कश्मीर पर बनाई गई रिपोर्ट, जिसको लेकर भारत ने विरोध जताया था, उसे लेकर अब चौकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र (UN) में मानवाधिकार उच्चायुक्त के कार्यालय (यूएनएचआरसी) द्वारा जारी  रिपोर्ट को बनवाने के...

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र की कश्मीर पर बनाई गई रिपोर्ट, जिसको लेकर भारत ने विरोध जताया था, उसे लेकर अब चौकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र (UN) में मानवाधिकार उच्चायुक्त के कार्यालय (UNHCR) द्वारा जारी  रिपोर्ट को बनवाने के पीछे एक पाकिस्तानी का हाथ था। कनाडा में रहने वाले पाकिस्तानी व्यक्ति ने खुद इस बात को कबूल किया है कि UNHCR  के हाई कमिश्नर जैद राद कश्मीर पर रिपोर्ट तैयार करते वक्त पूरे समय उसके संपर्क में थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टोरोंटो में रहने वाले जफर बंगाश एक पत्रकार और इमाम हैं।

बंगाश ने कश्मीर मुद्दे पर आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में कहा, मैं  मैं पूरी मानवता और गर्व के साथ कहता हूं कि हमारी कश्मीर  रिपोर्ट को तैयार करने में  मुख्य भूमिका थी। यहां तक कि मैं तो खुद UNHCR के हाई कमिश्नर का कॉरस्पान्डन्स था। मैंने ई-मेल पर उनसे बात की थी, जिसमें उन्होंने मेरे पर्सनल ई-मेल पर जवाब दिया था कि वह लाइन ऑफ कंट्रोल के दोनों तरफ पहुंचना चाहते हैं। जिसका मतलब है कि आजाद कश्मीर और भारत द्वारा अधिकृत कश्मीर। बंगाश ने आगे कहा, मैंने पाकिस्तान में विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नाफेस जकारिया से बात करने के बाद जैद राद को जवाब दिया।

जकारिया ने राद को आश्वासन दिया कि पाकिस्तान में यूएन का और उसके अधिकारियों का स्वागत किया जाएगा और आजाद कश्मीर के दौरे की व्यवस्था भी की जाएगी। यूएन अधिकारी के इस दौरे के समय पीओके के प्रेसिडेंट सरदार मसूद खान भी मौजूद थे।  बता दें कि 14 जून को संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार उच्चायुक्त के कार्यालय (UNHCR) द्वारा जारी की कश्मीर पर तैयार की गई रिपोर्ट को भारत द्वारा ‘भ्रामक, पक्षपातपूर्ण और दुर्भावना से प्रेरित’ बताया गया था। भारत ने इस रिपोर्ट को नकार दिया है। UN की रिपोर्ट में कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर- दोनों में कथित मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं पर चिंता जाहिर की गई थी और इन उल्लंघनों की अंतरराष्ट्रीय जांच कराने की मांग की गई थी

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!