Edited By Rohini Oberoi,Updated: 11 Jul, 2025 03:28 PM

आयरलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पीटर मूर ने 34 साल की कम उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 85 मैच खेले। दिलचस्प बात यह है कि पीटर मूर ने आयरलैंड के...
इंटरनेशनल डेस्क। आयरलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पीटर मूर ने 34 साल की कम उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 85 मैच खेले। दिलचस्प बात यह है कि पीटर मूर ने आयरलैंड के लिए सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट ही खेला जबकि उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किसी और देश के लिए हुआ था।
दो देशों के लिए खेला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
पीटर मूर का जन्म 2 फरवरी 1991 को ज़िम्बाब्वे की राजधानी हरारे में हुआ था। उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 26 नवंबर 2014 को ज़िम्बाब्वे के लिए खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ किया था। इसके बाद उन्होंने ज़िम्बाब्वे के लिए ही 2016 में टेस्ट और टी20 में भी डेब्यू किया।

2019 में उन्हें ज़िम्बाब्वे का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया लेकिन इसके बाद उनके करियर में एक नया मोड़ आया। आयरिश पासपोर्ट मिलने के बाद पीटर मूर ने आयरलैंड क्रिकेट टीम में जगह बना ली। उन्होंने ढाका में साल 2023 में 32 साल की उम्र में आयरलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया।
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ही खेला अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच
पीटर मूर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच उसी देश के खिलाफ खेला जिसके लिए उन्होंने 8 साल तक क्रिकेट खेला था ज़िम्बाब्वे। 10 फरवरी 2025 को पीटर ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला जिसमें उन्होंने कुल 34 (4+30) रन बनाए। गौरतलब है कि पीटर ने आयरलैंड के लिए सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट ही खेला जबकि ज़िम्बाब्वे के लिए वह तीनों फॉर्मेट में खेल चुके थे।

पीटर मूर का अंतरराष्ट्रीय करियर एक नज़र में
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पीटर मूर ने कुल 15 टेस्ट, 49 वनडे और 21 टी20 मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने क्रमशः 734, 827 और 364 रन बनाए। तीनों फॉर्मेट में वह कभी कोई शतक नहीं लगा पाए हालांकि उनके नाम 11 अर्धशतक दर्ज हैं।
पीटर मूर का करियर दो देशों के बीच बंटा रहा जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी कम देखने को मिलता है।