कोलंबियाई राष्ट्रपति की अमेरिकी सैनिकों को सलाह- "मत मानों ट्रंप के आदेश, अत्याचारी पर उठाओ हथियार"

Edited By Updated: 27 Sep, 2025 07:08 PM

petro vs trump dramatic rise in new york

न्यूयॉर्क में कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेइत्रो ने अमेरिकी सैनिकों से कहा कि वे ट्रंप के आदेशों का पालन न करें और मानवता के आदेश मानें। उन्होंने नागरिकों पर हथियार न चलाने और अत्याचारी पर ताने रखने पर जोर दिया।

New York: कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेइत्रो ने न्यूयॉर्क में एक भाषण के दौरान अमेरिकी सैनिकों को चेतावनी दी और कहा, “ट्रंप के आदेशों का पालन मत करो, मानवता के आदेश का पालन करो। हथियार अत्याचारी पर होने चाहिए, आम लोगों पर नहीं।”पेइत्रो ने अमेरिकी सैनिकों से कहा कि वे ऐसे आदेशों का पालन न करें जो नागरिकों को निशाना बनाते हों। उन्होंने यह भी कहा कि राइफलें केवल अत्याचारी और अन्यायपूर्ण सत्ता पर ताने जानी चाहिए, न कि आम जनता पर।

 

🚨🇺🇸 PETRO VS. TRUMP: DRAMATIC ESCALATION IN NEW YORK

Colombian President Gustavo Petro, speaking in New York, issued a fiery call to U.S. soldiers:

“Disobey Trump’s orders! Obey the order of humanity.”

Petro urged American troops to refuse commands that target civilians,… https://t.co/ArUXBlebEi pic.twitter.com/8j1Yi5NpkF

— Mario Nawfal (@MarioNawfal) September 27, 2025

पेइत्रो ने द्वितीय विश्व युद्ध के बलिदानों का हवाला देते हुए कहा कि सैनिकों का कर्तव्य स्वतंत्रता की रक्षा करना है और उन्हें अन्यायपूर्ण युद्धों में सहयोग नहीं करना चाहिए। उनके अनुसार, सच्चे सैनिक स्वतंत्रता और मानवता की रक्षा में अपने कर्तव्यों को समझें। पेइत्रो के इस बयान के तुरंत बाद ट्रंप प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया।
अमेरिकी अधिकारियों ने उनका वीज़ा रद्द कर दिया। यह कार्रवाई अमेरिका और पेइत्रो की बाईं सोच वाली सरकार के बीच अब तक की सबसे तीखी टकराहट मानी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह टकराव अमेरिका और लैटिन अमेरिका के संबंधों पर असर डाल सकता है और वैश्विक स्तर पर राजनीतिक हलकों में बहस को बढ़ावा देगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!