अमेरिका में खतरनाक हमले की साजिश बेनकाबः गोला-बारूद के जखीरे सहित पाकिस्तानी छात्र गिरफ्तार, नोटबुक में लिखा-‘सबको मार...’

Edited By Updated: 04 Dec, 2025 12:35 PM

pak immigrant luqmaan s mass shooting plan foiled in delaware arrested

अमेरिका के डेलावेयर राज्य में पाकिस्तानी मूल के छात्र लुकमान खान को सामूहिक गोलीबारी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। उसके पास से AR-style राइफल, Glock पिस्टल, 11 मैगजीन और हमला योजना वाली नोटबुक मिली। वह विश्वविद्यालय में बड़ा हमला करना चाहता...

Washington: अमेरिका के डेलावेयर राज्य में एक बड़े हमले की साजिश को सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते विफल कर दिया। पुलिस ने डेलावेयर यूनिवर्सिटी के 25 वर्षीय छात्र लुकमान खान को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तानी मूल का है और बचपन से अमेरिका में रह रहा है। जांच एजेंसियों का कहना है कि वह विश्वविद्यालय परिसर में सामूहिक गोलीबारी (Mass Shooting) की योजना बना रहा था।

 

पुलिस ने उसके पास से एक हस्तलिखित नोटबुक बरामद की, जिसमें स्पष्ट रूप से हमले की विस्तृत योजना दर्ज थी। नोटबुक में और अधिक हथियार कैसे जुटाए जाएं, सामूहिक गोलीबारी कैसे की जाए, पुलिस और एफबीआई की जांच से कैसे बचा जाए, डेलावेयर यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन का नक्शा, प्रवेश और निकास रास्तों का लेआउट,एक पुलिस अधिकारी का नामजैसी जानकारियाँ लिखी थीं। कई पन्नों पर बार-बार लिखा था “सबको मार डालो”, “शहादत सबसे बड़ी चीज़ है।”न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, गिरफ्तार होने के बाद भी लुकमान खान ने पुलिस के सामने कहा कि “शहीद होना सबसे महान कामों में से एक है।”

 

गिरफ्तारी के बाद एफबीआई ने उसके विलमिंगटन स्थित घर पर छापा मारा, जहां से एक AR-style rifle (रेड-डॉट स्कोप के साथ)एक Glock पिस्टल, जिस पर अवैध कन्वर्ज़न डिवाइस लगा था और उसे पूरी तरह स्वचालित मशीनगन बनाता था, 11 विस्तारित मैगजीन, घातक होलो-पॉइंट गोलियां, बुलेटप्रूफ जैकेट (Body Armor) बरामद हुए।  एफबीआई के मुताबिक, उसके पास रखे सभी हथियार अवैध और बिना पंजीकरण के थे। जांच एजेंसियों का मानना है कि लुकमान खान डेलावेयर यूनिवर्सिटी में मास शूटिंग की पूरी तैयारी कर चुका था। हथियारों का जखीरा और नोटबुक में लिखे निर्देश बताते हैं कि हमला कभी भी हो सकता था, जिसे समय रहते रोक लिया गया। फिलहाल लुकमान खान जेल में है और एफबीआई पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!