जरूरत से ज्यादा यात्रियों से ओवर लोड हुआ विमान...टेकऑफ में आई मुश्किल, 19 पैसेंजर्स को उतारना पड़ा

Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Jul, 2023 10:13 AM

plane captain asked 20 passengers to leave aircraft

यूके की एक फ्लाइट ओवर पैसेंजर्स होने के चलते 19 यात्रियों को विमान से उतारा गया। जिसके बाद फ्लाइट टेकऑफ हुई। दरअसल, यूके की EasyJet एयर लाइन की फ्लाइट Lanzarote से Liverpool के लिए उड़ान भरने में काफी परेशानी हुई।  प्लेन का वजन तय सीमा से अधिक होने...

इंटरनेशनल डेस्क: यूके की एक फ्लाइट ओवर पैसेंजर्स होने के चलते 19 यात्रियों को विमान से उतारा गया। जिसके बाद फ्लाइट टेकऑफ हुई। दरअसल, यूके की EasyJet एयर लाइन की फ्लाइट Lanzarote से Liverpool के लिए उड़ान भरने में काफी परेशानी हुई।  प्लेन का वजन तय सीमा से अधिक होने के कारण फ्लाइट टेकआफ नहीं हो पाई जिसके बाद 19 यात्रियों को उतारने का फैसला किया गया। पायलट ने अपनी इच्छा से कुछ यात्रियों को विमान से उतरने का विकल्प चुनने को कहा। खराब मौसम और एयरक्राफ्ट के वजन ओवरलोड होने के कारण फ्लाइट लगभग 2 घंटे लेट हो गई।
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक,  मामला 5 जुलाई का है विमान के अंदर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पायलट को कहता सुना जा सकता है कि, आज यहां आने के लिए आप सब का धन्यवाद. चूंकि आप लोग बहुत सारे हैं, इसलिए एयरक्राफ्ट थोड़ा ज्यादा भारी हो गई है।

 पायलट के अनुसार, हवा की स्थिति और सुरक्षा प्राथमिकताओं के कारण विमान उड़ान नहीं भर सकता ऐसे में कम से कम 20 लोग आज रात लीवरपुल के लिए उड़ान नहीं भर पाएंगे। वहीं, फ्लाइट से उतरने वाले हर यात्री को EasyJet 500 यूरो तक की रकम देगा। 

EasyJet के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि  की कि, इस अपील के बाद 19 यात्री अपनी इच्छा से प्लेन से उतरने के लिए सहमत हुए और जिसके बाद सुरक्षित विमान ने टेकआफ किया. 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!