लंदन की संसद बनी रणभूमि: पुलिस और फिलीस्तीन समर्थकों में झड़प, 400 से ज्यादा प्रदर्शनकारी गिरफ्तार(Video)

Edited By Updated: 07 Sep, 2025 11:33 AM

police arrest 400 at london supporting banned pro palestinian group

ब्रिटेन की संसद के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने ‘फिलीस्तीन एक्शन' समूह पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 400 लोगों गिरफ्तार कर लिया...

London: ब्रिटेन की संसद के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने ‘फिलीस्तीन एक्शन' समूह पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 400 लोगों गिरफ्तार कर लिया। ब्रिटेन की सरकार ने ‘फलस्तीन एक्शन' समूह को आतंकवादी संगठन घोषित किया है और इसी के विरोध में प्रदर्शनकारी संसद के बाद इकठ्ठा हुए थे। विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने वाले समूह ‘डिफेंड अवर ज्यूरीज' ने कहा कि लंदन में प्रदर्शन में 1,500 लोग शामिल हुए और उन्होंने ‘मैं नरसंहार का विरोध करता हूं, मैं फिलीस्तीनी कार्रवाई का समर्थन करता हूं' जैसे नारे लिखे हुए पोस्टर लिए हुए थे।

 

कुछ ही मिनटों में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार करना शुरू कर दिया, जबकि राहगीर ‘शर्म करो' और ‘मेट पुलिस, एक पक्ष चुनो, न्याय या नरसंहार' के नारे लगा रहे थे। विरोध प्रदर्शन शुरू होने के आठ घंटे बाद, पुलिस ने कहा कि उसने 425 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया, जिनमें से 25 से ज़्यादा को अधिकारियों पर हमला करने या सार्वजनिक व्यवस्था के उल्लंघन के लिए और बाकी को आतंकवाद अधिनियम के तहत गिरफ़्तार किया गया। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!