भूकंप के तेज झटकों से दहला रूस, रिक्टर स्केल पर 8.0 रही तीव्रता...सुनामी का अलर्ट जारी

Edited By Updated: 30 Jul, 2025 06:49 AM

russia shaken by strong earthquake tremors magnitude 8 on richter scale

मंगलवार को रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पास समुद्र में बहुत तेज़ भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे (USGS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 8.0 थी और इसका केंद्र पेत्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की शहर से करीब 133 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित था। भूकंप की...

इंटरनेशनल डेस्कः मंगलवार को रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पास समुद्र में बहुत तेज भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे (USGS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 8.0 थी और इसका केंद्र पेत्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की शहर से करीब 133 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित था। भूकंप की गहराई 74 किलोमीटर थी।

यह भूकंप इतना तेज और सतह के करीब था कि इससे समुद्र में तेज लहरें उठ सकती हैं, जिसे सुनामी कहा जाता है। इसी वजह से हवाई राज्य, जापान, गुआम, रोटा, तिनियन, साइपन और आस-पास के कई द्वीपों के लिए सुनामी वॉच (चेतावनी) जारी की गई है।

नेशनल वेदर सर्विस (NWS) और पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने बताया कि रूस के सुदूर पूर्वी तटीय इलाकों में भी सुनामी की चेतावनी दी गई है।

सुनामी वॉच का मतलब क्या है?

सुनामी वॉच का मतलब है कि किसी इलाके में सुनामी आने की संभावना है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसका उद्देश्य लोगों को सतर्क करना है ताकि वे समुद्र तटों से दूर रहें और सुरक्षा के लिए तैयार रहें।

क्या किया जाना चाहिए?

  • तटीय इलाकों में रहने वाले लोग सरकारी एजेंसियों की चेतावनियों पर ध्यान दें।

  • समुद्र तटों और बंदरगाहों से दूर रहें जब तक आधिकारिक तौर पर खतरे के खत्म होने की जानकारी न दी जाए।

  • रेडियो, टीवी या मोबाइल अलर्ट के ज़रिए अपडेट लेते रहें।

फिलहाल, वैज्ञानिक स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जैसे ही नई जानकारी मिलेगी संबंधित क्षेत्रों को सतर्क किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!