Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Dec, 2025 05:29 PM

चीन के उत्तर-पश्चिमी इलाके शिनजियांग में मंगलवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) के अनुसार, 4 दिसंबर को आए इस भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई। तेज झटकों के बाद लोग दहशत में अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और खुले...
नेशनल डेस्क: चीन के उत्तर-पश्चिमी इलाके शिनजियांग में मंगलवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) के अनुसार, 4 दिसंबर को आए इस भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई। तेज झटकों के बाद लोग दहशत में अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और खुले स्थानों में जमा हो गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया था, जो किर्गिस्तान से सटे शिनजियांग के अक्की काउंटी के पास केंद्रित था। भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:44 बजे आया, जिसे आसपास के क्षेत्रों में भी तेज़ी से महसूस किया गया।
सरकारी मीडिया ने बताया कि शाम 4:34 बजे तक स्थानीय अधिकारियों को किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान, घायल होने या इमारतों के ढहने की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि प्रशासन सतर्क है और लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।