Edited By Tanuja,Updated: 04 Dec, 2025 11:33 AM

बांग्लादेश में तड़के 4.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके हल्के झटके ढाका और आसपास के जिलों में महसूस हुए। भूकंप का केंद्र नरसिंगडी में 30 किमी गहराई पर था। किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। पिछले महीने आए 5.7 तीव्रता के भूकंप में 10 लोगों की मौत हुई थी।
International Desk: बांग्लादेश में बृहस्पतिवार तड़के 4.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसके झटके राजधानी ढाका और आसपास के जिलों में महसूस महसूस किये गए। समाचार पोर्टल ‘टीबीएसन्यूज डॉट नेट' ने यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर 14 मिनट पर आया और उसका केंद्र नरसिंगडी में 30 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
हालांकि भूकंप में जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। खबर के अनुसार भूकंप का केन्द्र कम गहराई पर होने के कारण ढाका और आसपास के जिलों के निवासियों को हल्के झटके ही महसूस हुए। बांग्लादेश भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है। पिछले महीने भी ढाका और नरसिंगडी सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे जिसकी तीव्रता 5.7 थी और इसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी।