फिलीपीन पर दोहरे तूफान का कहरः पहले ‘कालमेगी’ ने ली 200 से ज्यादा जानें, अब ‘फुंग-वोंग’ आया तबाही मचाने ! आपातकाल घोषित

Edited By Updated: 09 Nov, 2025 11:33 AM

storm declared  super typhoon  as it hits philippines

फिलीपीन में ‘फुंग-वोंग’ तूफान ने तट से टकराने से पहले ही तबाही मचाई, 185 किमी प्रतिघंटा की हवाओं से बिजली ठप और हजारों लोगों को हटाया गया। देश पहले से ही ‘कालमेगी’ तूफान की मार झेल रहा है जिसमें 204 लोगों की मौत हुई। राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर ने...

International Desk: फिलीपीन में इस साल के सबसे बड़े तूफान फुंग-वोंग ने तट से टकराने से पहले ही रविवार को देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। फुंग-वोंग फिलीपीन के निकटवर्ती प्रशांत महासागर क्षेत्र में पहुंच चुका है। फिलीपीन पहले ही कालमेगी तूफान के प्रभावों से जूझ रहा है, जिसकी वजह से कम से कम 204 लोगों की मौत हो चुकी है। कालमेगी अब वियतनाम पहुंच चुका है, जहां कम से कम पांच लोगों ने जान गंवा दी है।

 

फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्नांडिज मार्कोस जूनियर ने कालमेगी से हुए भारी नुकसान और फुंग-वोंग के कारण होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए आपातकाल घोषित कर दिया है। फुंग-वोंग के साथ 185 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ हवाएं चल रही हैं, जो और तेज होकर 230 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती हैं। यह फिलहाल कैटेनडुआनिस प्रांत के विराक कस्बे से लगभग 125 किलोमीटर दूर स्थित है। प्रांत में इसके प्रभाव महसूस किए जाने लगे हैं। सरकारी पूर्वानुमानकर्ताओं के अनुसार तूफान के रविवार देर रात या सोमवार तड़के इसाबेला प्रांत के तट से टकराने का अनुमान है।

 

नागरिक सुरक्षा कार्यालय के बर्नार्डो राफेलिटो एलेजांद्रो ने बताया कि फुंग-वोंग के प्रभाव के चलते कई पूर्वी कस्बों और गांवों की बिजली गुल हो गई। देश के पूर्वोत्तर तटीय क्षेत्र बिकोल के उच्च जोखिम वाले गांवों से लगभग 50,000 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। खतरे वाले प्रांतों में कई घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं, तथा कम से कम 86 बंदरगाहों में 6,600 से अधिक यात्री और मालवाहक कर्मचारी फंस गए। तट रक्षक ने जहाजों को समुद्र में न ले जाने की सलाह दी है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!