बड़ा हादसाः पटरी से उतरी ट्रेन, फिर जबरदस्त विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, मीलों दूर तक दिखा काले धुएं का गुबार

Edited By Updated: 01 Nov, 2025 11:58 PM

the train derailed then there was a massive explosion and a huge fire broke out

मेक्सिको के हिडाल्गो राज्य में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जब इथाइल अल्कोहल, इथेनॉल, अनाज और वाहनों से लदी एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई, जिसके बाद तेज धमाका और भीषण आग लग गई।

इंटरनेशनल डेस्कः मेक्सिको के हिडाल्गो राज्य में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जब इथाइल अल्कोहल, इथेनॉल, अनाज और वाहनों से लदी एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई, जिसके बाद तेज धमाका और भीषण आग लग गई। यह हादसा टेपेटिट्लान नगरपालिका के पास हुआ, जहां आग की लपटों और काले धुएं के ऊंचे गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिए।

PunjabKesari
तीन डिब्बों में लगी आग, पूरे इलाके में दहशत

स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, कम से कम तीन रेल डिब्बों में आग पूरी तरह फैल गई, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कई घरों की खिड़कियां हिल गईं और सड़क यातायात कुछ समय के लिए रोक दिया गया। हालांकि, अधिकारियों ने अब तक किसी के हताहत या घायल होने की पुष्टि नहीं की है।

PunjabKesari
दमकल और नागरिक सुरक्षा टीमें मौके पर

स्थानीय फायर डिपार्टमेंट, नागरिक सुरक्षा बल और संघीय आपात प्रतिक्रिया दल तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए कई वाटर टैंकर और केमिकल फोम का इस्तेमाल किया। क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है और लोगों से 2 किलोमीटर के दायरे से दूर रहने की अपील की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!