Edited By Mansa Devi,Updated: 05 Dec, 2025 05:37 PM

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दाहिने हाथ पर बैंड-एड लगे होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। खबरों के मुताबिक, यह देखा गया कि कैबिनेट मीटिंग के दौरान उनके हाथ के पिछले हिस्से...
नेशनल डेस्क: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दाहिने हाथ पर बैंड-एड लगे होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। खबरों के मुताबिक, यह देखा गया कि कैबिनेट मीटिंग के दौरान उनके हाथ के पिछले हिस्से पर दो पट्टियां लगी थीं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। न्यूज़वीक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वही हाथ है जिसका रंग अक्सर हल्का बदलता रहता है।
चेहरा छूते समय हुई दिखी चोट
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बुधवार को ट्रंप ने गलती से अपना चेहरा छूते समय हाथ पर लगी पट्टियों के साथ नजर आए। इसी घटना के बाद चर्चा तेज हो गई और कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए कि क्या यह चोट है या कोई बीमारी की वजह से पट्टी लगी है।
व्हाइट हाउस ने दिया जवाब
इस पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप रोजाना आम जनता और नेताओं से हाथ मिलाते हैं, और यह उनके सक्रिय कार्यक्रम का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह पट्टी मामूली चोट या हाथ मिलाने की वजह से लगी हो सकती है।
पहले भी रहा चर्चा में
ट्रंप के हाथों पर चोटें पहले भी मीडिया का ध्यान खींच चुकी हैं। व्हाइट हाउस ने इससे पहले बताया था कि यह हाथ मिलाने और नियमित दवा, जैसे एस्पिरिन, के कारण होने वाले छोटे जख्म हैं। अब फिर से उसी हाथ पर पट्टी दिखाई देने के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर नई अटकलें लग रही हैं।