ट्रंप को नहीं पसंद आया ये सौदा, रद्द करने को कहा

Edited By ,Updated: 07 Dec, 2016 05:03 PM

trump did not like the deal  asked to cancel

अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई अरब डॉलर के उस सौदे को बहुत महंगा और ''मूर्खतापूर्ण'' बताते हुए रद्द करने की बात कही...

वाशिंगटन: अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई अरब डॉलर के उस सौदे को बहुत महंगा और 'मूर्खतापूर्ण' बताते हुए रद्द करने की बात कही, जिसके तहत विमान निर्माता कंपनी बोइंग को राष्ट्रपति का विमान 'एयरफोर्स वन' तैयार करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी।  ट्रंप ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "बोइंग भावी राष्ट्रपतियों के लिए बिल्कुल नया 747 एयरफोर्स वन बना रहा है, लेकिन उसकी कीमत काबू से बाहर है, चार अरब डॉलर से भी ज़्यादा इस लिए ये ऑर्डर रद्द किया जाए। 

जब जनवरी, 2015 में बोइंग को दो 747-8 जम्बो जेट विमानों को वर्ष 2024 तक अत्याधुनिक लक्ज़री कमांड सेंटरों में तब्दील करने का ठेका दिया गया था, इसकी लागत 3 अरब डॉलर रहने का अनुमान था।'एयरफोर्स वन' कहलाने वाले हल्के नीले और सफेद रंग के जाने-पहचाने विमान, जिसके ढांचे पर 'यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमरीका' लिखा रहता है, और विमान की टेल पर अमरीका का झंडा बना रहता है, अमरीकी ताकत का प्रतीक माने जाते हैं। 'एयरफोर्स वन' के रूप में उड़ने वाले मौजूदा डबल-डेकर 747-200 विमान, जिनका ऑर्डर रोनाल्ड रीगन के कार्यकाल में दिया गया था, और जिन्हें वर्ष 1990 में राष्ट्रपति की सेवा में तैनात किया गया था, अब पुराने होते जा रहे हैं।

इस साल की शुरुआत में अमरीकी एयरफोर्स ने उन कॉन्ट्रैक्टों में से पहला जारी किया था, जिनके तहत नए एयरफोर्स वन तैयार करवाए जाने थे।विडम्बना यह है कि राष्ट्रपति का नया विमान बनाने के कॉन्ट्रैक्ट की लागत कम से कम रखने के लिए उपाय तलाश करने पर भी 2  करोड़ 57 लाख डॉलर खर्च किए गए,लेकिन फिर भी लागत बढ़ती चली गई, जिससे डोनाल्ड ट्रंप को ऐसी प्रतिक्रिया देने का मौका मिला। ट्रंप ने कहा, "हम चाहते हैं कि बोइंग अच्छा पैसा कमाए, लेकिन इतना ज़्यादा नहीं "।
 
  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!