mahakumb

दो महिलाओं ने की शादी; एक महीने बाद प्रेग्नेंसी की दी खबर,  भड़क गए इंटरनेट यूजर्स

Edited By Tanuja,Updated: 04 Dec, 2024 02:10 PM

uk couple girls trolled after woman announces pregnancy

ब्रिटेन में एक समलैंगिक कपल ने अपनी शादी और गर्भवती होने की खबर सोशल मीडिया पर साझा की, लेकिन इसने इंटरनेट पर एक विवाद खड़ा कर दिया। जोड़े की तस्वीर वायरल होने के बाद,..

London: ब्रिटेन में एक समलैंगिक कपल ने अपनी शादी और गर्भवती होने की खबर सोशल मीडिया पर साझा की, लेकिन इसने इंटरनेट पर एक विवाद खड़ा कर दिया। जोड़े की तस्वीर वायरल होने के बाद, कई यूजर्स ने उन पर तीखी टिप्पणियां कीं। यह मामला लॉरेन इवांस (31 साल) और हन्ना केई (29 साल) का है, जिन्होंने पिछले सितंबर में शादी की थी और अक्टूबर में अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी।

PunjabKesari

लॉरेन ने एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें वह अपनी पत्नी हन्ना के साथ दिख रही हैं। यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई और कई लोग चौंक गए। कुछ यूजर्स को यह लगा कि हन्ना की उम्र बहुत कम है और वह सिर्फ 10-12 साल की बच्ची लगती हैं। इस कारण कुछ लोगों ने यह दावा किया कि लॉरेन ने एक बच्ची से शादी की है और वह अब मां बनने वाली हैं, जो उनकी नज़रों में पूरी तरह गलत था। हालांकि, लॉरेन इवांस ने इस पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने बताया कि हन्ना की उम्र 29 साल है, लेकिन उनका चेहरा और रूप कम उम्र का लगता है। उनका कहना था कि लोगों को समझने की जरूरत है कि यह केवल एक भ्रम है। 

 

ये भी पढ़ेंः- पृथ्वी से टकराने आया एस्टेरॉयड रूस में  क्रैश, देखें हैरान करने वाला वीडियो 
 

लॉरेन और हन्ना ने IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) तकनीक का सहारा लिया है और इस प्रक्रिया में डोनर स्पर्म और हन्ना के अंडों का इस्तेमाल किया गया था। यह इलाज साइप्रस में हुआ था, जिसमें लगभग 10 लाख रुपये का खर्च आया था। अब वे गर्भवती हैं और तीन बच्चों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। इस पूरी घटना के बाद, कुछ इंटरनेट यूजर्स ने इस जोड़े का समर्थन किया, जबकि कुछ की टिप्पणियां बदल गईं। इस मुद्दे ने यह भी दिखाया कि हम किसी की जिंदगी के बारे में जल्दबाजी में राय बनाने से पहले पूरी जानकारी लें। यह घटना इस बात को भी उजागर करती है कि समाज को खुले विचार और सहिष्णुता के साथ जीवनशैली के विभिन्न रूपों को स्वीकार करने की आवश्यकता है, बजाय इसके कि हम पूर्वाग्रहों या गलत धारणाओं से किसी को जज करें।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!