एयरवेज की गलती पड़ी जान पर भारी, फ्लाइट में नॉनवेज परोसने से शाकाहारी यात्री की मौत

Edited By Updated: 08 Oct, 2025 06:28 PM

vegetarian flyer chokes to death after qatar airways allegedly serves non veg

कतर एयरवेज की फ्लाइट में 85 वर्षीय शाकाहारी यात्री अशोक जयवीरा को मांसाहारी भोजन परोसे जाने से उनकी मौत हो गई। परिवार ने एयरलाइन की लापरवाही और पायलट द्वारा इमरजेंसी लैंडिंग से इनकार करने का आरोप लगाते हुए नया मुकदमा दायर किया है।

International Desk: कतर एयरवेज की एक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान में हुई गंभीर लापरवाही ने 85 वर्षीय शाकाहारी यात्री अशोक जयवीरा की जान ले ली। यह हादसा जुलाई 2023 में लॉस एंजेल्स से कोलंबो जा रही फ्लाइट में हुआ। अशोक जयवीरा, जो अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट थे, ने उड़ान से पहले शाकाहारी भोजन का ऑर्डर दिया था। लेकिन फ्लाइट में उन्हें गलती से मांसाहारी भोजन परोसा गया। जब उन्होंने गलती का एहसास किया और मांसाहारी भोजन को खाने की कोशिश की, तो भोजन का एक टुकड़ा उनके गले में फंस गया, जिससे उनकी सांस रुक गई और वे मृत्युभोजी हो गए।

 

जयवीरा के परिजनों ने इस हादसे को गंभीर लापरवाही बताते हुए एयरलाइन और पायलट के खिलाफ नया मुकदमा दायर किया। मुकदमे में आरोप लगाया गया कि इस दौरान पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग से इनकार कर दिया। पायलट ने तर्क दिया कि विमान आर्कटिक महासागर के ऊपर उड़ान भर रहा था, इसलिए लैंडिंग संभव नहीं थी। हालांकि, मृतक के बेटे सूर्या जयवीरा का कहना है कि उस समय विमान अमेरिका के मिडवेस्ट क्षेत्र के ऊपर था और विमान को डायवर्ट करके सुरक्षित लैंडिंग की जा सकती थी। इस मामले में शाकाहारी यात्रियों की सुरक्षा और एयरलाइन की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल उठे हैं। मामले की कानूनी प्रक्रिया अभी जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!