US : केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल, संदिग्ध गिरफ्तार

Edited By Updated: 10 Dec, 2025 06:08 AM

us shooting at kentucky state university 1 dead suspect arrested

अमेरिका के केंटकी राज्य की केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी में मंगलवार को गोलीबारी की एक गंभीर घटना सामने आई है। इस हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उसकी...

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के केंटकी राज्य की केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी में मंगलवार को गोलीबारी की एक गंभीर घटना सामने आई है। इस हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक बताया है।

घटना के बाद पुलिस की तुरंत कार्रवाई

जैसे ही गोलीबारी की सूचना मिली, फ्रैंकफर्ट पुलिस तुरंत यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने बताया कि मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी तक संदिग्ध की पहचान, उसकी उम्र, या हमले का मकसद सार्वजनिक नहीं किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर का बयान

वहीं केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पुलिस मौके पर मौजूद है और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने लिखा, 'हम सभी प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करें। जैसे-जैसे जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा।'  
PunjabKesari

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!