अनोखी प्रतियोगिताः एक साल तक स्मार्टफोन से करना होगा एेसा काम, मिलेगा एक लाख डॉलर ईनाम

Edited By Tanuja,Updated: 15 Dec, 2018 05:26 PM

vitaminwater offering 100k to ditch your smartphone for 1 year

इंगलैंड में स्मार्टफोन के इस्तेमाल को लेकर एक अनोखी प्रतियोगिता सामने आई है जिसे जीतने वाले को लाखों रुपए का ईनाम भी मिलेग। इस प्रतियोगिता में शर्त बस इतनी है कि आपको बिना स्मार्टफोन के रहना है वो भी एक-दो हफ्ते नहीं, बल्कि पूरे एक साल...

लंदनः इंगलैंड में स्मार्टफोन के इस्तेमाल को लेकर एक अनोखी प्रतियोगिता सामने आई है जिसे जीतने वाले को लाखों रुपए का ईनाम भी मिलेग। इस प्रतियोगिता में शर्त बस इतनी है कि आपको बिना स्मार्टफोन के रहना है वो भी एक-दो हफ्ते नहीं, बल्कि पूरे एक साल तक । इस दौरान स्मार्टफोन मांगकर भी नहीं छूना। अगर आप इस चुनौती को स्वीकार करते हैं तो एक लाख डॉलर (करीब 71.82 लाख रुपए) का ईनाम जीत सकते हैं। इस शर्त की कसोटी पर खरा उतरने के लिए एक साल पूरा होने के बाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले शख्स का लाई-डिटेक्टर टेस्ट भी होगा। ये सब बाधाएं पूरी करने के बाद ईनाम मिलेगा। 
PunjabKesari
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक निजी कंपनी विटामिनवॉटर की ओर से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के नियमों के तहत इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागी को 365 दिन बिना स्मार्टफोन के रहना होगा। 8 जनवरी तक इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। हिस्सा लेने वाले शख्स को हैशटैगनोफोनफॉरएईयर या हैशटैगकॉन्टेस्ट के साथ ट्विटर या इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो डालनी होगी। इसके साथ यह लिखना होगा कि वो एक स्मार्टफोन के बिना क्यों रहना चाहते हैं?

PunjabKesariप्रतियोगी की मुश्किलों को समझते हुए कंपनी की ओर नोकिया का एक 3310 फोन भी दिया जाएगा। प्रतियोगी पूरी दुनिया से कहीं कट न जाएं, इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक राहत भी दे रही है। एक खास बात और है कि प्रतियोगिता में भागीदारी करने के बाद अगर प्रतियोगी छह महीने भी पूरी सच्चाई के साथ स्मार्टफोन के बिना रह सकेगा तो उसे 10 हजार डॉलर (करीब 718.15 हजार रुपए) ईनाम मिलेगा। प्रतियोगिता थोड़ी मुश्किल है, लेकिन आपको स्मार्ट डिवाइस के बिना रहना सिखा देगा, जो कि आपकी जिंदगी में बड़ी राहत की चीज होगी। इससे आप न केवल कई शारीरिक बल्कि कई मानसिक बीमारियों से भी छुटकारा पा सकेंगे।

PunjabKesari
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मैं हैशटैगनोफोनफॉरएईयर हैशटैगकॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए अपने स्मार्टफोन से बिल्कुल दूर रहूंगा। मैं समझता हूं, स्मार्टफोन सिर्फ समय की बर्बादी है। इससे मुझे अपने ग्रेजुएट फाइनल ईयर की पढ़ाई करने में भी काफी मदद मिलेगी।’  एक यूजर ने लिखा, ‘मैं सोशल मीडिया का इतना आदी हो गया हूं कि इससे मेरी शादी तक प्रभावित हो रही है। मैं अपने परिवार के साथ समय नहीं बिताता हूं। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद मैं अपने परिवार के साथ बिता पाऊंगा, अपनी शादी को बचा लूंगा।’ एक यूजर ने लिखा, ‘मैं अपनी पढ़ाई का कर्ज अदा करना चाहता हूं और क्रेडिट कार्ड के सारे बिल भरना चाहता हूं, ताकि मेरी अच्छी सी शादी हो सके और बाद में प्यारा सा बच्चा। इसलिए, मैं इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा हूं।’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!